पहाड़ जितने सुंदर होते हैं उतने ही खतरनाक और जानलेवा भी। पहाड़ों से प्यार करने वाले लोग वहां की सुंदरता को निहारने और सुकून की तलाश में वहां जाते हैं, लेकिन कुछ लोग एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी पहाड़ों का रूख करते हैं जो कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाता है। पहाड़ों में ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग जैसी ये कुछ एक्टिविटिज ऐसी हैं जो एडवेंचर तो कराती हैं, लेकिन यह कभी-कभी हादसे का कारण भी बन जाती हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया से सामने आया है।

पहाड़ से खाई में जा गिरी महिला

दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख नेटिजन्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं। खासकर उन लोगों के जिन्हें पहाड़ों में एडवेंचर एक्टिविटी करना पसंद है। वायरल वीडियो में एक महिला ट्रैकिंग के दौरान पहाड़ से फिसलकर खाई में गिरती नजर आ रही है। इस वीडियो ने लोगों को डरा दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग खतरनाक ट्रैकिंग कर रहे हैं। बारिश का मौसम दिख रहा है। पहाड़ पर फिसल है और ऐसे में 5-6 लोग ट्रैकिंग करते दिख रहे हैं। तभी पीछे वाली महिला का पैर फिसल जाता है और वह सीधा खाई में जा गिरती है।

कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना

वायरल वीडियो किस जगह का है इसकी जानकारी तो नहीं पता चल पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वीडियो को बाहर का बता रहे हैं। वीडियो में कुछ ट्रैकर्स नजर आ रहे हैं। पहाड़ों में इतनी ही जगह लगती है कि एक ट्रेकर बैठ सके और आगे बढ़ सके। एक तरफ ट्रैकर बैठे-बैठे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में एक जगह एक महिला सीढ़ियों से नीचे जाती दिख रही है। महिला बड़े आराम से चल रही होती है तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह सीधा खाई में जा गिरती है। यह हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया वीडियो

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो मराठी सोर्स नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस अकाउंट से वीडियो को पोस्ट करने का मकसद लोगों को मॉनसून टूरिस्ट स्पॉट्स पर नहीं जाने के लिए आगाह करता है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “प्यारे दोस्तों पहाड़, झरने और मानसून पर्यटन स्थल जितने आकर्षक होते हैं उतने ही खतरनाक भी। सेल्फी या रील के चक्कर में अपना कीमती जीवन जोखिम में न डालें। मानसून के दौरान पानी का बहाव अचानक बढ़ जाता है।”