तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव बुधवार यानी 31 अगस्त को बिहार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पटना पहुंचे थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। वहां पर जब 2024 चुनाव में पीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया तो नीतीश कुमार अपनी सीट से उठ गए। केसीआर को बैठाने की कोशिश करने लगे तो उन्होंने कहा कि अरे इनके चक्कर में मत पड़िए। वायरल वीडियो पर यूजर्स चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

नीतीश कुमार और केसीआर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने सीएम केसीआर से पूछा कि क्या 2024 में विपक्ष का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे? इस सवाल को सुनते ही सीएम नीतीश असहज दिखाई दिए और उसके बाद अपनी सीट से खड़े हो गए। जिसके बाद बार-बार केसीआर नीतीश कुमार का हाथ और कुर्ता पकड़कर बैठाने की कोशिश करते रहे लेकिन नीतीश कुमार बैठने को राजी नहीं हुए।

लोगों ने यूं ली चुटकी


बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने कमेंट किया के मैंने अपनी लाइफ में किसी सीएम की इतनी बेज्जती होते हुए नहीं देखा है। केसीआर के लिए बुरा महसूस हो रहा है। पत्रकार सुशांत सिन्हा ने चुटकी लेते हुए लिखा कि जिनमें बैठे खड़े रहने में भी एक राय नहीं बन पा रही है, उन्हें पीएम पद के कैंडिडेट पर क्या ही एक राय बनेगी। पत्रकार संकेत उपाध्याय ने लिखा – 2 मिनट की क्लिप में मनोरंजन भी है और कारण भी है। क्योंकि विपक्षी एकता अपने आप में एक मजाक बन चुकी है, चलिए ना और बैठीए ना में उलझी हुई है।

उत्कर्ष सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ऐसा लग रहा है कि जैसे नीतीश कुमार को जबरदस्ती प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा रहा है।’ अनुभव शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो फिर सरकार बनाने की कैसे सोच रहे। मीनाक्षी नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं, ‘केसीआर साहब कह रहे हैं कि बैठ कर डिसाइड करेंगे लेकिन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खड़े हुए नीतीश जी को भी नहीं बैठा पा रहे हैं। अच्छा वीडियो है।’

केसीआर ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर बोला हमला

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी गलत नीतियों के कारण व्यवसाई देश अपना पैसा निकाल रहे हैं। अग्निपथ योजना को लेकर भी नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों की वजह से देश का काफी नुकसान हुआ है और जो राज्य अपने जगह पर खड़े होकर अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है, क्या इसका जवाब केंद्र सरकार के पास है?