बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज़ हुसैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह गरीबों को खाना बांटते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि जिसका पेट निकला है वह पीछे हो जाइए और जिसका पेट कम है वो आगे आ जाए। वह कह रहे हैं कि गरीब आदमी का पेट नहीं भरता है और कई लोगों का पेट निकला हुआ है। नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शाहनवाज़ हुसैन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था।
शाहनवाज़ हुसैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग चुटकी लेते दिखाई दे रहे हैं। @UtkarshSingh_ टि्वटर हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि बड़े पेट वालों को प्रेम से बाहर करते मंत्री शाहनवाज़ हुसैन, ताकि फोटो न खराब हो जाए। एक ट्विटर यूजर इस वीडियो पर लिखते हैं कि बीजेपी वालों को फोटो क्लिक करवाने के अलावा कुछ आता है क्या?
@simranhindsa17 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस विचारधारा से देश को चलाया जा रहा है। पहले मुर्गे के पंख उखाड़े जा रहे हैं फिर उसे दाना डाला जा रहा है। सोहित मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि लोग गरीब हैं, भूखे हैं.. जो गरीब हैं, उन्हें खाना देते हुए शाहनवाज़ हुसैन कह रहे हैं कितना बढियाँ प्राइम मिनिस्टर मिला है, है ना। क्या आपको इसमें irony दिखाई दे रहा है?
एक टि्वटर यूजर लिखते हैं कि ग़रीबी का मजाक बनाना इनके सभी नेता लोग को अच्छी तरह से आता है। दान का मतलब है अगर इस हांथ से दो तो दूसरे हांथ को पता भी ना लगे। लेकिन धन्य है ये लोग। @samasitipurwala टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि शाहनवाज़ हुसैन जी पुराने प्रवक्ता है। फोटो के ऑप्टिक्स को बखूबी समझते हैं।
एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि लॉकडाउन में एक भी प्रवासी गरीब मजदूर को खाना नहीं खिलाए होंगे? 10 प्लेट बांट कर वीडियो बना के दानवीर बन गए बस नेताजी के जिम्मेदारी खत्म है। एक कांग्रेस नेता ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि फ़ोटोजीवी। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बीजेपी के लिए भूख गरीबी सब इवेंट की तरह है।