दिल्ली के जंतर मंतर में कुछ लोगों ने पटाखे जलाने की अपील करते हुए कहा कि इसेसे कोरोना भाग जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा कई ट्विटर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं।

लांबा ने लिखा, यानी वैक्सीन तो बेकार ही लगाई जा रही है, जब पटाखों से ही कोरोना भगाया जा सकता है। रणविजय सिंह लिखते हैं कि चाचा को पटाखे जलाने दो भाई.. वरना चिल्लाते चिल्लाते खुद दग जाएंगे। बेचारे हांफे जा रहे हैं। इमरान शेख ने लिखा, दिवाली है पटाखे जलाओ लेकिन पटाखों से कोरोना कैसे भागेगा मुझे यह बता दो?

नमन सैफ लिखते हैं कि यह नासा वाले तो नहीं है। ज़ेहसान कुरैशी ने लिखा, भारत में एक से बढ़कर एक नमूने दिखते हैं और सारे अंधभक्त प्रजाति से ही होते हैं। अब्दुल कलाम खान (@abdulKa77229904) ने लिखा कि मोदी जी आपने देशवासियों को वैक्सीन क्यों लगा दी जब कोरोना पटाखा फोड़ने से ही खत्म हो जाता।

आशा लिखती हैं, 100 करोड़ की वैक्सीन का ढिंढोरा पीटने के बजाय पटाखे ही जलवा दिए जाते। सौम्या ने लिखा, अरे कोरोना पहले तो ताली बजाने से भी चला जाता था। सुहेल लिखते हैं, मैं अब दूसरी डोज नहीं लगाऊंगा। केवल आज से पटाखा जलाऊंगा। शमीरात्मज मिश्रा लिखते हैं, जलाओ भाई.. बाबा जी इतनी रिस्पेक्ट तो रिजर्व करते ही हैं। इतनी ताकत लगाकर अपील कर रहे हैं, आप लोग 2-4 दगा देंगे तो कुछ बिगड़ थोड़ी न जाएगा।

भारत और तालिबान ने की पहली औपचारिक बैठक, अलका लांबा ने पीएम मोदी पर कसा तंज – कंधार की यादें ताजा कर दी संघी सरकार ने

मोहम्मद फैजल (faizil1688) ने लिखा है, अगर पटाखे जलाने से डेंगू भागता है तो फिर बम फोड़ने से कोरोना खत्म करो। बाकी पटाखे जलाने के लिए कुतर्क क्यों? यशवंत सिंह ने लिखा कि हे भगवान ऐसे नमूने धरती पर जीवित कैसे रहते हैं।