सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग वायरल होने के लिए भी जाते हैं और वायरल लोगों को देखने के लिए भी जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर रोजाना ढेर सारे ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल है। इस वीडियो में एक बेटा अपनी बूढ़ी मां को गोद में लेकर अपने नए घर का उद्घाटन करवा रहा है। बूढ़ी मां चलने और खड़े होने में असमर्थ है, इसलिए उस बेटे ने उसे गोद में उठाया हुआ है। यह वीडियो लोगों के दिल को छू गया है।
मां के हाथों से ही कटवाया नए घर का रिबन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जवान लड़का प्यार और शुक्रगुज़ारी दिखाते हुए अपनी बूढ़ी मां को गोद में लेकर अपने नए घर का रिबन मां के हाथों ही कटवाता है। जिस घर को उसने सालों की कड़ी मेहनत से बनाया उसी का उद्घाटन उसने अपनी जन्मदात्री के हाथों से कराया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बूढ़ी महिला काफी उम्रदराज है। वह खड़े होने और चलने में भी असमर्थ है। ऐसे में उसके बेटे ने उस महिला को गोद में उठा लिया और फिर घर का उद्घाटन कराया।
मां-बेटे के इस प्यार को लोगों ने किया पसंद
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास दिख रहे लोग इस पल को अपने-अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहे हैं। इंटरनेट पर इस वीडियो को एक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ शेयर किया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म करण अर्जुन का गाना ‘ये बंधन तो प्यार का बंधन है’ चल रहा है जो इस वीडियो को और भावुक कर देता है। वायरल वीडियो पर लोग इस बेटे की सराहना कर रहे हैं।
