छोटे बच्चों को भगवान का स्वरूप कहा जाता है इसकी मुख्य वजह ये है कि बच्चे निर्मल, भोले और निष्कपट होते हैं। इतना ही नहीं बच्चे भगवान की अनन्य आस्था रखने में सक्षम भी होते हैं और ऐसे बच्चे फिर बहुत प्यारे लगने लगते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बड़े ही आस्था भाव से भगवान शिव की स्तुति करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में यह बच्चा शिव तांडव स्तोत्र गा रहा है। बच्चे का यह वीडियो काफी फनी भी है जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
बच्चे की मनमोहक छवि लोगों को भा गई
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्चा किसी मंदिर में शिवलिंग के सामने बैठा है। बच्चे ने भगवा वस्त्र धारण किए हैं और गले में रूद्राक्ष की माला पहनी है। इतना ही नहीं माथे पर चंदन का बड़ा सा तिलक है और सिर पर एक कपड़ा बांधा है। बच्चा पद्मासन या स्वस्तिक आसन में बैठकर आंख बंद करके शिव तांडव स्तोत्र गा रहा है।
‘मम्मी दरवाजा खोलो, बाहर बहुत ठंड है’, इस बच्चे की क्यूटनेस पर फिदा हो जाएगा दिल, देखें Viral Video
लोग बता रहे AI वीडियो
वायरल वीडियो को ट्विटर पर @Rakeshkalotra9 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। 5 नवंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को 31 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 4.5 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है। लोग इस बच्चे को शिव जी का परम भक्त बता रहे हैं। हालांकि अधिकतर लोगों ने वीडियो को AI जनरेटेड भी बताया है। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है- यह सनातन की खूबसूरती है। वीडियो पर ‘ओम नम: शिवाय’ बहुत से यूजर्स ने लिखा है। कुछ लोगों ने इस बच्चे की तुलना अभिनव अरोड़ा से कर दी है।
