रविवार, 16 जून 2024 को देशभर में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित हुई। इस एग्जाम में 13 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित हुए। परीक्षा के बाद किसी के चेहरे खिले नजर आए तो किसी के चेहरे पर मायूसी दिखी, लेकिन गुरुग्राम में एक छात्रा इसलिए एग्जाम में नहीं बैठ सकी क्योंकि वह सेंटर पर पहुंचने में लेट हो गई। आयोग ने वैसे तो अपनी गाइडलाइन में यह पहले ही बता दिया था कि सभी स्टूडेंट्स एग्जाम से करीब आधा घंटा पहले सेंटर पर पहुंचे, लेकिन फिर भी किसी ने किसी मजबूरी के चलते स्टूडेंट्स लेट हो गए और उन्हें एग्जाम में बैठने नहीं दिया। ऐसे में उनका साल खराब हो गया।

बेटी का साल खराब होता देख बेहोश हो गई मां

उन्हीं में से एक यह छात्रा रही जो एग्जाम सेंटर पर लेट पहुंची और उसे एंट्री नहीं मिली। यह सब उस छात्रा के माता-पिता नहीं देख पाए और एग्जाम सेंटर के बाहर ही फूट-फूटकर रोने लगे। माता-पिता अपनी बेटी का साल खराब होता हुआ देख अपने आंसू नहीं रोक सके। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैरेंट्स की लाख कोशिश के बाद भी उनकी बेटी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिला। इस दौरान उस बच्ची की मां तो बेहोश ही हो गई, लेकिन इसके बावजूद भी बच्चे को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया।

कहां का है ये मामला?

ये पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एसडी आदर्श स्कूल में बने एग्जाम सेंटर का है। बताया जा रहा है कि ये लड़की एग्जाम सेंटर पर कुछ देरी से पहुंची थी जिसके बाद उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। अपनी बच्ची का साल खराब होता हुए देख मां-बाप अपनी भावनाएं नहीं रोक पाए और स्कूल के गेट पर ही फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान लड़की की मां बेहोश हो गई। इस स्थिति में भी बच्ची ने खुद को संभालते हुए मां को पानी पिलाया और कहा कि पापा आप ऐसा मत करिए हम अगली बार परीक्षा दे लेंगे, पानी पी लीजिए, लेकिन बच्ची के पिता ने कहा कि बाबू हमारा एक साल खराब हो गया।

परीक्षा से आधा घंटा पहले बंद कर दिया था स्कूल का गेट?

वायरल वीडियो को ट्विटर पर @333maheshwariii नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है,’दिल दहला देने वाला वीडियो, यूपीएससी प्रीलिम्स देने के लिए बेटी के साथ आए मां-बाप की हालत। छात्रा को देर से आने की वजह से गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एसडी आदर्श स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रवेश नहीं दिया। परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होनी थी, लेकिन नौ बजे ही गेट बंद कर दिया गया।”