फ्लाइट में झगड़ा होना कोई नई बात नहीं है। प्लेन में अक्सर सीट को लेकर यात्रियों के बीच झगड़े के वीडियो सामने आ जाते हैं, लेकिन इन दिनों फ्लाइट में झगड़े का एक वीडियो जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है वह लोगों को गुस्सा कम हंसी ज्यादा दिला रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला पैसेंजर का सीट को लेकर दो पुरुषों के साथ झगड़ा हो जाता है। महिला फ्लाइट में इतना जोर-जोर से चिल्लाती है कि एयरहोस्टेस को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ता है। तभी महिला के साथ सफर कर रहा उसका बेटा भी अपनी मां को शांत कराने की कोशिश करता है, लेकिन फिर जो नजारा होता है वह आपको हंसी दिला देगा।
बीच में बोलने पर मां ने अपने बेटे को ही कूट दिया
मां को शांत कराने की कोशिश करने वाले बेटे को वह कोशिश बहुत भारी पड़ जाती है। वह महिला सबके सामने अपने ही बेटे को पीटना शुरू कर देती है और यही चीज लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन में यात्रियों के बीच सीट को लेकर तगड़ी बहस हो रही है। इस बहस में एक महिला और उसी की उम्र के दो पुरुष शामिल हैं। इन तीनों के बीच सीट को लेकर हंगामा हो रहा है। तेज आवाज में हो रही इस बहस को सुनने के बाद एयरहोस्टेस में वहां आ जाती हैं और महिला को शांत कराने की कोशिश करती हैं।
एयरहोस्टेस की साइड ले रहे बेटे को जड़ दिया थप्पड़
इस दौरान महिला की एयरहोस्टेस से भी नोंकझोंक होना शुरू हो जाती है। तभी महिला का बेटा शांत कराने के लिए बोल पड़ता है। इसके बाद महिला ने अपने बेटे को कसकर थप्पड़ लगा दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल है जिसमें महिला अपने बेटे को पहले भी 2-3 थप्पड़ लगा चुकी है। जब मैटर खत्म हो जाता है तो लड़का अपनी मां को शांत हो जाने के लिए बोलता है तब वह महिला उस लड़के के गाल पर थप्पड़ जड़ देती है।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया काफी मजेदार आ रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- एयर होस्टेस को देखकर मां को ज्ञान दे रहा था। एक अन्य यूजर ने लिखा है- मां को पता है अभी ये एयर होस्टेस का पक्ष ले रहा है, आगे जाके बहू का पक्ष लेगा। एक और यूजर ने लिखा है कि मां तो मां होती है वह अपनी औलाद को कहीं नहीं छोड़ती।
