एक पिता को उनके बच्चों का सबसे बड़ा रक्षक ऐसे ही नहीं कहा जाता। ये बात इसलिए कही जाती है क्योंकि पिता जरूरत पड़ने पर बच्चों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह कभी नहीं करता। इसी बात को सही साबित करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पिता ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी परवाह नहीं की और वह रेलवे ट्रैक पर कूद गया। ऊपर से मौत गुजर गई। यह मंजर देख लोग सहम गए।

बेटी को नहीं आई खरोंच, ऊपर से गुजर गई मौत

वायरल वीडियो इजिप्ट की राजधानी काहिरा का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता और उसकी बेटी रेलवे ट्रैक पर फंसे हुए है और तभी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर जाती है और दोनों सही सलामत बच जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी अपनी बेटी को बचाने के लिए खुद ट्रैक पर कूद जाता है और बेटी के ऊपर लेट जाता है ताकि उसकी बेटी को कोई खरोंच न आए। इसी दौरान ट्रेन उनके ऊपर से गुजर जाती है। वीडियो में देख सकते हैं कि उस शख्स ने अपनी बेटी को पूरी तरह से ढका हुआ है।

दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए बुजुर्ग महिला से भिड़ गई ये लड़की, वायरल वीडियो देख भड़के लोग; बोले- वाह रे नारीवाद

रेलवे ने पिता पर लगाया जुर्माना

पिता और बेटी पर आया मौत का साया कुछ ही सेकंड में गुजर गया और वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। वीडियो में दिख रहा है कि यह घटना किसी प्लेटफॉर्म पर घटी है। पिता और बेटी रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसे हुए हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि जब तक ट्रेन चली नहीं जाती तब तक पिता अपनी बेटी के ऊपर से नहीं हटता। गनीमत रही कि ट्रेन बिना दोनों को नुकसान पहुंचाए चली गई और दोनों ही सुरक्षित बच गए। हालांकि बाद में 50 मिस्त्र पाउंड का जुर्माना रेलवे ने पिता पर लगाया।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

वायरल वीडियो ट्विटर पर @TansuYegen नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को अभी तक 13 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है। वीडियो पर कमेंट करने वाले अधिकतर यूजर ये जानना चाहते हैं कि इस घटना के बाद पिता और बेटी दोनों सुरक्षित हैं? Grok ने इसका जवाब देते हुए बताया है कि इस हादसे में पिता और बेटी को कुछ नहीं हुआ बल्कि दोनों सुरक्षित हैं।

भैंसे पर शेर ने किया हमला, कुछ सेकंड में ही बदल गया मंजर, Viral Video में देखें कैसे जंगल के राजा की निकल गई हेकड़ी

यहां देखें वायरल वीडियो