बेजुबान जानवर और पशुओं का बच्चों से कितना लगाव होता है यह आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद बता चल जाएगा। अक्सर हमने देखा है कि बेजुबां जानवर और पशु बच्चों को जल्दी से हानि नहीं पहुंचाते। वैसे भी जानवरों और इंसान के बीच एक अनकहा रिश्ता होता है जो शब्दों की भाषा को नहीं बल्कि इशारों की भाषा को समझ जाता है। कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में नजर आया है।

बच्चे और घोड़े के बीच दिखा अनकहा प्रेम

दरअसल, इस वीडियो में दिखाया गया है कि जानवर और इंसान के बीच भी प्रेम का रिश्ता हो सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा किसी अस्तबल में घोड़े को देखने पहुंचता है। यहां उसे एक काले रंग का घोड़ा इतना पसंद आ जाता है कि वह उसकी ओर इशारा करके उसे अपने पास बुलाता है। बच्चा छोटे-छोटे हाथों से इशारा करके घोड़े को अपने पास बुलाता है। घोड़ा कुछ देर बाद बच्चे की भाषा को समझ जाता है और बच्चे के करीब चला जाता है।

बैलेंस हो तो ऐसा, जनाब ने समोसे की ट्रे सिर पर रखकर जिग-जैग स्टाइल में चलाई बाइक; देखने वालों ने दांतों तले दबाई ऊंगली

वायरल वीडियो देख भावुक हुए लोग

घोड़ा जैसे ही बच्चे के करीब आता है तो एक ऐसा नजारा देखने को मिलता है जो हम बड़ों को सीख देता है कि जानवर भी प्यार के भूखे होते हैं उन्हें भी प्रेम से रखना चाहिए। घोड़ा जैसे ही बच्चे के पास आता है तो वह बच्चा उस घोड़े के मुंह को अपनी गोद में भरने की कोशिश करता है और गले लगा लेता है। घोड़ा भी उस बच्चे से लिपट जाता है। वायरल वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है।

वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

ट्विटर पर यह वीडियो @itsme_urstruly नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.5 मिलियन (25 लाख) से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो पर नेटिजंस की प्रतिक्रिया भी देखने लायक हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इस घोड़े ने सच में उस बच्चे की मन की बात को समझ लिया, कितना प्यारा वीडियो है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इतना प्यारा बच्चा बुलाए तो भला कौन मना कर सकता है। एक और यूजर ने लिखा है कि घोड़ा भी चाहता था कि इतने प्यारे बच्चे के गले लगा जाए।

गरबा है क्लब नहीं… कलयुग का नाच? हाथ में सिगरेट, अश्लीलता और कपड़े… वायरल हो रहे ऐसे 5 वीडियो; भड़के भक्त

यहां देखें वायरल वीडियो