हम सभी जानते हैं कि बच्चे चाहे 90 के दौरे के हो या फिर आज के दौर के होते शैतान ही हैं, लेकिन कभी-कभी बच्चों की शरारतें काफी चौंका देती हैं क्योंकि वह कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे हम लोग कभी सोच भी नहीं सकते। ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इस बच्चे ने अपने बैग में कुछ ऐसा छिपा कर रखा था जिसने न सिर्फ उस बच्चे के परिवार के सदस्य को चौंका दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी जिस किसी ने यह वीडियो देखा वह भी चौंक गया।
होमवर्क करते-करते बैग में झांक रहा था बच्चा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा चुपचाप अपने कमरे में बैठकर होम वर्क कर रहा होता है। होमवर्क करते-करते वह बैग की चेन खोलकर अंदर झांकता है और मुस्कुराता है। बच्चे के परिवार का कोई सदस्य बच्चे का वीडियो बना लेता है, लेकिन वह बच्चा जैसे ही ये देख लेता है कि कोई उसका वीडियो बना रहा है तो वह एकदम से बैग को बंद कर देता है, लेकिन उसके परिवार के उस सदस्य ने यह देख लिया कि बैग में आखिर कुछ तो है।
बैग से आखिर क्या निकला?
वीडियो बनाने वाला शख्स जब उस बच्चे से कहता है कि बैग खोलो तो वह बैग खोलकर बैग के अंदर से छिपाने वाली चीज को बाहर निकालता है और वह चीज होती है एक बिल्ली का बच्चा जिसे इस बच्चे ने अपने बैग में छिपा कर रखा हुआ था। घरवालों को शक हुआ तो उन्होंने छुपके से ये देखना चाहा कि उसके बैग में आखिर क्या है तब जाकर पता चला कि उसके बैग में बिल्ली का बच्चा रहता है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
ट्विटर पर यह वीडियो @arvindchotia नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा है, छोटे बच्चों का बैग स्कूल जाने से पहले ज़रूर देखें। आखिर यूजर ने यह बात एकदम सही कही है। इस बच्चे का वीडियो देखने के बाद हर मां-बाप यहीं सोचेंगे कि कहीं उनका बच्चा तो अपने स्कूल बैग में किसी जानवर को छिपाकर नहीं रख रहा। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी फनी हैं।
एक यूजर ने लिखा है- छोटे कस्बों और गांवों में बचपन का यही आनन्द है। शहर का बच्चा होता तो गारंटी से बैग में से मोबाइल निकलता। एक और अन्य यूजर ने कहा है कि मैं भी बचपन में कुत्ते के बच्चे को ले गया था। एक और अन्य यूजर ने कहा है- इतनी मासूम मुस्कान की दिल आ जाए।
देखें वायरल वीडियो