इंडिया में ट्रेन और बस जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सीट पाने के लिए मारामारी कितनी होती है यह हम सभी ने कभी न कभी जरूर देखा होगा। खुद हमने कई बार सीट के लिए संघर्ष किया होगा। कुछ लोग सीट पाने के लिए जद्दोजहद करते हैं तो कई फर्जीवाड़े से भी सीट लेने की तरकीब जानते हैं। बस और ट्रेन में सीट के लिए संघर्ष करते हुए हमने कई बार देखा होगा कि लोग अपना सामान रखकर भी सीट कब्जा लेते हैं, लेकिन इस खबर में हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ट्रेन के जनरल कोच में सीट हथियाने के लिए ऐसी तिकड़म लगाई कि देखने वाले का दिमाग चकरा जाए।

सीट के लिए लगाया जुगाड़

दरअसल, इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एक लड़का ट्रेन के जनरल कोच में सीट पाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाता है कि कोई उसे सीट देने से मना ही नहीं कर पाता। फाइनली वह लड़का अपर बर्थ की एक सीट हासिल कर लेता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के आने से पहले यह लड़का स्टेशन पर ही अपने बैग से बैंडेज और रूई निकालता है और फिर उनमें घाव को सुखाने वाली क्रीम लगाता है। इसके बाद उस बैंडेज को वो अपने पैर पर बांध लेता है और फिर इसके बाद अपने पेट पर भी एक पट्टी बांध लेता है। ऐसा करके वह जनरल कोच में यह दिखाता है कि वह बहुत ज्यादा चोटिल है और यह देखकर लोग उसे सीट दे देते हैं।

यह उड़ान मेरे लिए खास है… पाइलट पिता ने नन्ही बिटिया की पहली हवाई यात्रा को बनाया यादगार, Viral Video देख यूजर्स हो गए भावुक

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @noughty_flix नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर 51 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है जबकि 3 लाख से अधिक इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोगों के कई मजेदार कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस लड़के को भर-भर कर गालियां सुनाई हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है कि यह भद्दा मजाक करने के बाद ट्रेन में तो सीट मिल गई, लेकिन नरक में भी तूझे जगह नहीं मिलेगी।

यहां देखें वायरल वीडियो

ट्रेन में सिगरेट पीती लड़की हुई थी वायरल

इंडियन रेलवे में ऐसे अजीबोगरीब मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला एसी कोच में सिगरेट पी रही थी। कोच में सवार अन्य यात्रियों ने जब इस पर आपत्ति दर्ज कराई तो उसने उल्टा उन्हीं को धमकी देना शुरू कर दिया था। लड़की और वीडियो बनाने वाले युवकों के बीच काफी बहसबाजी हुई थी।