पंजाब का अमृतसर शहर ना केवल सिखों के लिए पूजनीय और पवित्र जगह है, बल्कि यहां के खाद्य पदार्थ भी काफी प्रसिद्द है। इस वक्त अमृतसर में नींबू पानी बेचने वाले एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी जिन्दगी की कहानी बता रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे।
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को ट्विटर यूजर हतिंदर सिंह (@Hatindersinghr3) ने शेयर किया है। स्वर्ण मंदिर के पास ठेले पर सोडा बेचने वाले बुजुर्ग का कहना है कि उनकी उम्र 78 साल का है और पिछले 25 सालों से नींबू सोडा बेच रहे हैं। वीडियो में वह बता रहे हैं कि उन्हें अपना पेट पालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि उनका कोई बेटा नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सक्षम हैं, वे भी अपना पेट भरने के लिए भीख मांगते हैं। मैं इसके बजाय ईमानदारी से जीवन जीने के लिए काम करना पसंद करता हूं। वीडियो को शेयर कर हतिंदर सिंह ने लिखा, ‘बाबाजी सड़कों पर नींबू सोडा बेच रहे हैं, 80 साल की उम्र, वह सही से देख नहीं सकते, ठीक से सुन नहीं सकते, घुटने काम नहीं करते, फिर भी चिलचिलाती गर्मी में पूरे दिन सोडा बेचते हैं, उनकी मुस्कान, उनकी कड़ी मेहनत को दिल से सलाम है।’
वायरल वीडियो पर लोगों किये ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो को देखकर को बहुत लोग भावुक हो गए और उनकी मदद करने की पेशकश की। @Tavysingh यूजर ने लिखा कि उनकी मदद कैसे की जा सकती है। उन्होंने एक बार भी मदद के लिए नहीं कहा। उनकी इस कहानी को सामने लाने के लिए धन्यवाद। @sujeetsahu53 यूजर ने लिखा भगवंत मान सरकार को ऐसे बुजुर्गों के लिए कुछ ना कुछ करना ही चाहिए।
@leadinida यूजर ने लिखा कि अगर हम उनकी मदद करना चाहते हैं तो कैसे मदद करें। @usman11hussain यूजर ने लिखा कि यार ने सच में मेरा दिल तोड़ दिया, मेरी आंखों में आंसू आ गए। कृपया हमें बताएं कि हम उसकी कैसे मदद कर सकते हैं ताकि वह अपने जीवन में कुछ आसानी से जी सकें। @HemantK74098641 यूजर ने लिखा कि यही तो हमारी शान है कि हम भीख नहीं मांगते हैं, मेहनत करके पैसे कमाते हैं।