भारतीय संस्कृति अपनी विविधताओं की वजह से जानी जाती है। यहां हर राज्य का अपना अलग कल्चर है जिसमें पहनावा, खान-पान और भाषा आती है। भारत की क्षेत्रीय भाषाएं विदेशियों को भी प्रभावित करती हैं तभी विदेशी नागरिक अपने बच्चों को उन भाषाओं का ज्ञान दिला रहे हैं। इसका एक उदाहरण बेंगलुरु से सामने आया है जहां जापान की एक बच्ची ने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और कन्नड़ भाषा में छोटी सी स्पीच दी। जापानी बच्ची के मुंह से कन्नड़ भाषा सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित लोग काफी खुश हुए और तालियों से बच्ची का अभिवादन किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों को पसंद आ रहा बच्ची का वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर Trio World Academy नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि 7 साल की यह बच्ची बहुत ही खूबसूरती से कन्नड़ भाषा में अपनी स्पीच को पूरा करती है। 20 सेकंड की स्पीच को सुनने के बाद लोग काफी खुश होते हैं और उस बच्ची के लिए जोरदार तालियां बजाते हैं। इस वीडियो को 5.5 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है और 74 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर 600 से अधिक यूजर्स ने कमेंट किया है। लोग इस बच्ची की खूब तारीफ कर रहे हैं।
बच्ची ने सेकंड लैंग्वेंज में चुना है कन्नड़ को
बता दें कि वायरल वीडियो में नजर आ रही इस बच्ची का नाम कोनात्सु हसेगावा है। यह बच्ची कर्नाटक राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुई। ग्रेड-1 की कोनात्सु ने अपनी सेकंड लैंग्वेज के रूप में कन्नड़ को चुना और फिर उसी भाषा में अपनी स्पीच को पूरा किया। बच्ची ने अपनी स्पीच के शुरुआत में कन्नड़ में ‘नमस्कारा’ कहा और वीडियो के आखिर में धन्यवाद कहकर अपनी बात को खत्म किया।
