हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। ऐसे कई लोग सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों ने विपरीत परस्थितियों में भी अपने हुनर को दुनिया के सामने रखा है। आज हम एक ऐसे ही युवा के वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं, जो कचरे से सामान इकट्ठा कर, बिना पेट्रोल और डीजल की चलने वाली सात सीट की बाइक तैयार कर दी है और युवक सफलतापूर्वक इससे सफ़र भी करता दिखाई दे रहा है।

ना पेट्रोल लगेगा, ना डीजल…वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में सात युवाओं को एक सात सीट वाले वाहन पर यात्रा करते हुए देखा जा सकता है, जिसके ऊपर एक सोलर पैनल लगा हुआ है। सौर पैनल न केवल सूर्य से ऊर्जा को अवशोषित करता है बल्कि यात्रियों को छाया भी प्रदान करता है। इस नए आविष्कार से सोशल मीडिया पर कई लोगों को प्रभावित किया है और तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है।

हर्ष गोयनका का वीडियो वायरल

हर्ष गोयनका ने जब यह वीडियो देखा तो वह इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि एक उत्पाद में इतना टिकाऊ, नया – स्क्रैप से बना, सात सीटर वाहन, धूप से उर्जा भी लेता है और छाया भी प्रदान करता है। इस तरह के तकनीक के लिए हम हमारे भारत पर गर्व करते हैं। वीडियो पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

एक यूजर ने लिखा कि स्क्रैप से बना 7 सीटर वाहन से शानदार इसकी डिजाइन है, जो सौलर पैनल के साथ साथ छाया देने का काम कर रहा है। एक और विशिष्ट स्थिरता का उदाहरण है ‘आवश्यकता आविष्कार की जननी है’। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तकनीकी उन्नति के लिए भारत का ये स्वर्ण युग है। नई तकनीक हर जगह देखी जाती हैं… अमीर से लेकर गरीब, युवा से लेकर बूढ़े तक।

वायरल वीडियो में युवक खुद बता रहा है कि उसने सब कुछ कबाड़ से खरीदा है, जिसकी लागत 8-10 हजार रूपये है। युवक ने बताया कि ये 200 किमी तक चल सकती है, जब तक धूप रहेगी ये चलती रहेगी। युवक कई लोगों साथ लोगों को इस पर बैठाकर इस गाड़ी को चलाते हुए भी देखा जा सकता है।