RBI ने 2000 के नोट को बंद करने का फैसला किया है। 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंक में जमा किए जा सकते हैं। 2000 के नोट पर हुए इस ऐलान के बाद लोग अपने पास पड़े 2000 हजार के नोट किसी तरह खर्च करना चाहते हैं। इससे जोमैटो परेशान हो गया है! जोमैटो ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

Zomato ने किया ये ट्वीट

जोमैटो के आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट किया गया, ” शुक्रवार के बाद जितने भी कैश ऑन डिलीवरी आर्डर मिले हैं, उसमें से 72 प्रतिशत लोगों ने 2000 के नोट दिए हैं।” सोशल मीडिया पर जोमैटो का यह ट्वीट पढ़ने के बाद तमाम लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा – “क्या अब ये लोग लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग के लिए आमंत्रित कर रहे हैं? उम्मीद है कि ₹2000 के नोट देने वाले अपने खरीदारों की प्रोफ़ाइल साझा करने के लिए वित्त मंत्रालय जोमैटो से रिपोर्ट मागेगा।” @nisar_naveen यूजर ने लिखा कि अरे मैं तो भूल ही गया था कि 2000 के नोट को ऐसे भी खपाया जा सकता है, धन्यवाद जोमैटो वाले भाई याद दिलाने के लिए।

एक यूजर ने लिखा – “यही सबसे आसान तरीका है और Zomato को नए ग्राहक हासिल करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। आपका 2000 रुपये के नोटों के साथ जोमैटो स्वागत करता है।” @AustinPrabhu007 यूजर ने लिखा, “मेरी बात नोट कर लो। जल्दी ही एक नोटिस जारी अपने डिलीवरी पार्टनर से 2000 के नोट ना लेने की बात कहोगे और हां यह ट्वीट डिलीट मत करना।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये तो लोगों को रास्ता बता रहे हैं कि कैसे नोट खर्च करना है, मुझे तो इसके पीछे कोई झोल नजर आ रहा है।

बता दें कि रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को चलन से वापस लेने की प्रक्रिया के तहत एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोट को बदलने की अनुमति दी है। आरबीआई ने सभी बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए भी कहा है। इसके बाद तमाम लोग 2000 नोट को खर्च करने के तमाम तरीके अपना रहे हैं।

देश में आज से 2000 रुपये के नोट को जमा करने और बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।  यहां जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें:

400 साल पुरानी पेंटिंग में दिखा ‘Nike का जूता’, लोगों का चकराया सिर

आंखों पर पट्टी बांधकर महिला ने ऐसे खोजा पति, ट्रिक देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

नई कार लेने की ख़ुशी में डांस करने लगे ये लोग, आनंद महिंदा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात