‘हम दो हमारे दो’ और ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ जैसे तमाम स्लोगन आपने सुने या पढ़े होंगे। ऐसा इसलिए कहा जाता है ताकि आप अपने बच्चों को ठीक से देखभाल कर पाएं। एक तरफ जहां आज के समय में एक से दो बच्चों की देखभाल, पढ़ाई लिखाई का बोझ उठाने में लोग परेशान हो रहे हैं तो वहीं एक शख्स ऐसा भी है जो 17 बेगमों का शौहर और 96 बच्चों का बाप है।

77 साल की उम्र में18वीं शादी करने को तैयार हुए इस शख्स का नाम दाद मोहम्मद मुराद अब्दुल रहमान है। दाद मोहम्मद संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में रहते हैं। दाद मोहम्मद 18वीं शादी कर 100 बच्चों का बाप बनना चाहते हैं ताकि वह अपने नाम विश्व रिकॉर्ड बना सकें। मोहम्मद दाद के परिवार में कुल 170 लोग हैं। यह दुबई का सबसे बड़ा परिवार कहा जाता है।

चार में एक पत्नी को देते हैं तलाक और फिर करते हैं नई शादी

मिली जानकारी के अनुसार, 77 साल के दाद मोहम्मद का सबसे बड़ा बेटा 56 साल का है और सबसे छोटी बेटी की आठ साल है। दाद के कुल 96 बच्चे हैं और अब इनकी संख्या 100 करना चाहते हैं। वैसे तो दुबई में 4 पत्नियां रखने की इजाजत है, ऐसे में दाद 4 में से किसी एक पत्नी को तलाक देने के बाद वह नई शादी की तैयारी करते आए हैं।

दाद की पत्नियां अपने-अपने बच्चों के साथ अलग-अलग घर में रहती हैं और और वे सभी सप्ताह में एक बार मुहम्मद के पुराने घर जाती थीं। उनकी ज्यादातर पत्नियां मोरक्को या फिलीपींस से हैं। मुहम्मद दाद को विश्वास है कि वह सौ बच्चों के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि उनके पिता मुराद अब्दुल रहमान 110 वर्षों तक जीवित रहे। मुहम्मद के पिता की चार पत्नियां और 27 बच्चे थे।

बता दें कि 1995 में एक दुर्घटना में मुहम्मद ने अपना पैर खो दिया, लेकिन इसके बाद भी शादी करने और बच्चे पैदा करने से पीछे नहीं रहे। वह चाहते हैं कि उनके 100 बच्चे हो जाएं, जो उनका एक सपना है। अगर दाद के दो बच्चों की आकस्मिक मौत ना हुई होती तो वह अपने सपने को पूरा करने के और करीब होते। साल 2002 में 18 साल की उम्र में एक बेटे की एक्सीडेंट जबकि एक अन्य की 2016 में घर में गिरने से मौत हो गई थी।