नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 26 अगस्त को सेक्टर-96 के पास सड़क धंस गई, जिससे सड़क में 12 से 15 फीट लंबा और लगभग दो फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। इसके बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, सेक्टर-96 के पास अंडरपास पर काम चल रहा है। इससे जमीन ही दरक गई और एक्सप्रेस वे की सड़क में गहरी दरार आ गई।

धंस गई सड़क, वायरल हुआ वीडियो

दरअसल नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम चल रहा है। एक्सप्रेस वे पर तीन अंडरपास भी बनाए जा रहे हैं, जिस कारण एक्सप्रेसवे पर दरार आ गई है। सोशल मीडिया पर एक्सप्रेसवे का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि अब तो जाग जाओ अंधभक्तो, तुम्हारे पापा का भ्रष्टाचार सड़क फाड़कर बाहर आ गया है या पूरा देश बर्बाद होने के बाद ही नींद खुलेगी? प्रसून पांडेय नाम के यूजर ने लिखा कि यह 3D पेंटिंग करवाकर विपक्ष की सरकार को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है। अधिकारी ने इस पेंटिंग के ऊपर गाड़ी दौड़ाकर साजिश का पर्दाफाश कर सकते हैं।

देखिए वीडियो

सत्य प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ठेकेदार की भी मजबूरी है। सड़क में पैसा लगाएं या फिर बीजेपी को चंदा दें। दोनों कहां संभव है? उधम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि इस सरकार ने सच में लोगों को भगवान की आस्था से जोड़ दिया है। अब गाड़ी चलाते समय इसलिए पाठ पूजा करनी पड़ती है कि कहीं सड़क धंस ना जाए और सही सलामत घर पहुंच जाए।

मनु देव नाम के यूजर ने लिखा कि नितिन गडकरी जी कितने का जुर्माना भरना होगा सड़क ठेकेदार और जिस इंजिनियर ने इसे पास किया? इम्तियाज अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि यूपी में एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है लेकिन अंधभक्त मानने को तैयार नहीं हैं, जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो जेल भेजो अभियान चलाएगा?

जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 96 के पास अंडरपास का काम चल रहा था, जिसमें पुशबैक तकनीक का इस्तेमाल किया गया लेकिन इसी दौरान एक्सप्रेस की सड़क का एक हिस्सा धंस गया। सड़क का हिस्सा धंस जाने से हाईवे पर जाम लग गया।