Girl Got Stuck in Washing Machine: चीन में एक छोटी बच्ची अपनी मां की डांट के बाद रुठकर वॉशिंग मशीन में जा छिपी। उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये कितना खतरनाक हो सकता है। अपनी नादानी की वजह से वो मशीन के अंदर ही फंस गई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह घटना 30 मार्च को पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में हुई।
मदद के लिए इमरजेंसी सर्विस को फोन किया
रिपोर्ट के अनुसार जब बच्ची को एहसास हुआ कि वह टॉप-लोडिंग मशीन के अंदर फंस गई है तो उसने अपनी मां को आवाज़ लगाई, जिन्होंने उसे बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहीं। ऐसे में परेशान होकर मां ने मदद के लिए इमरजेंसी सर्विस को फोन किया।
यह भी पढ़ें – भाइयों ने मिलकर गाया ‘रांझण’ गाना, कच्ची उम्र में लगाए एकदम पक्के सुर, Viral Video देख यूजर्स बोले – सॉरी… एक ही लाइक कर पाए
कॉल पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि मशीन में फंसे होने के कारण बच्ची दर्द से कराह और चिल्ला रही थी। बच्ची कह रही थी, “बहुत दर्द हो रहा है!” ऐसे में रेस्क्यू टीम ने वॉशिंग मशीन को तोड़ने का फ़ैसला किया, क्योंकि उसे किसी और तरीके से बाहर निकालने से परेशानी बढ़ा सकती थी।
मशीन काटकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला
दमकलकर्मियों ने सावधानीपूर्वक मशीन के बाहरी कवर को हटाया और बच्ची को कंबल से ढंकने के बाद, इंटर्नल पार्ट को काटने के लिए हाइड्रोलिक कटर का इस्तेमाल किया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे ऑपरेशन में 16 मिनट लगे, जिसके दौरान बचावकर्मियों ने बच्ची को शांत रहने के लिए लगातार मनाया।
यह भी पढ़ें – महिला 30 महीने में 25 बार बनी मां, 5 बार कराई नसबंदी… आगरा से सामने आया चौंकाने वाला मामला
कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को बिना किसी गंभीर चोट के बाहर निकाया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के बाद वह और उसकी मां नॉर्मल हो पाए या नहीं, लेकिन इस स्थिति ने चीनी सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दिया, जिसमें कई लोगों ने इस पूरी घटना को “हास्यास्पद” पाया।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
गौरतलब है कि मार्च में भी इसी तरह की घटना हुई थी जब शांदोंग प्रांत में एक चार साल का लड़का एक पार्क में एक ह्यूमन शेप की मूर्ति पर “रोमांच” के लिए चढ़ गया था, लेकिन उसका सिर फंस गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने का उपाय बताया। 10 मिनट के बाद वो सुरक्षित बाहर निकल पाया था।

