दुनिया में सबसे खतरनाक सांप की जब बात होती है तो किंग कोबरा का नाम सबसे पहले आता है। इसे सांपों का राजा कहा जाता है। सुनने में जितना खतरनाक यह लगता है उससे ज्यादा ही घातक होता है किंग कोबरा जिसका काटा हुआ व्यक्ति तुरंत ही दम तोड़ देता है। किंग कोबरा अक्सर जंगली इलाकों या पहाड़ों में मिल जाता है। जंगली इलाकों के आसपास रहने वाले लोग हमेशा इस खतरे की जद में रहते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक किंग कोबरा के रेस्क्यू वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें 12 फीट लंबे किंग कोबरा का पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन दिखाया गया है।
कई घंटों तक चला किंग कोबरा का रेस्क्यू
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर Murliwale Hausla नाम के पेज से शेयर किए गए वीडियो में एक 12 फीट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू ऑपरेशन दिखाया गया है। यह वीडियो नेपाल में किसी पहाड़ी इलाके में बनाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 12 फीट लंबा एक किंग कोबरा जंगली इलाके में बसी रिहायशी कॉलोनी के एक घर में मिलता है। आम लोगों के लिए इस सांप को बाहर निकालना या उसे पकड़ना बहुत मुश्किल था। ऐसे में Snake Expert को बुलाया जाता है। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस सांप का रेस्क्यू हो पाता है और बाद में इसे जंगलों में कहीं दूर छोड़ दिया जाता है।
‘बचा लाया हूं तुम्हें, अब आराम से रहो…’, कोबरा से बातचीत करता दिखा शख्स, फन हिलाते दिखे नागराज
रेस्क्यू के दौरान कई बार किया हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस किंग कोबरा का रेस्क्यू इसलिए बहुत मुश्किल रहा क्योंकि रेस्क्यू के दौरान इसने कई बार हमला किया। इसकी फुफकार ही डरा देने वाली थी। साथ ही जब-जब इसने हमला किया तब-तब न सिर्फ रेस्क्यू करने वाले की धड़कन बढ़ी थी बल्कि जो वीडियो देखेगा उसकी भी हालत खराब हो जाएगी। यह किंग कोबरा इतना खतरनाक था कि इसका रेस्क्यू करने वाले स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि इसके काटने से कुछ नहीं होता बस इंसान तुरंत दम तोड़ देता है।
