चीन के इनर मंगोलिया से एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों भेड़े गोल-गोल चक्कर लगा रही हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये भेड़ें लागातार 12 दिनों से बना खाए-पीए चक्कर लगा रही हैं। सैकड़ों भेड़ों ने एक गोला बना लिया है और एक-दूसरे के पीछे एक ही जगह पर घूमती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल, भेड़ों को सीधे चलते हुए देखा जाता है। वे झुंड में सीधा चलती हैं। इसलिए सर्किल में इनको लगातार घूमता देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। लोगों का कहना है कि ये इनकी प्रकृति के खिलाफ है। हर जानवर का अपना नेचर होता है, उसी तरह भेड़ों को भी सीधा चलते हुए देखा जाता है, लोग भेड़ों को पालते हैं मगर गोल-गोल लगातार घूमने को लेकर लोगों के मन में किसी अनहोनी की शंका सता रही है। लोग भेड़ों के गोल-गोल घूमने को रहस्य से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर हमेशा सीधी चलने वाली भेड़ें गोल चक्र क्यों बना रही हैं।
भेड़े लगातार घूम रही है वहीं कुछ बीच में रुक जा रही हैं। कुछ भेड़ें दूर से साथी भेड़ों को घूमते हुए देख रही हैं। इस वीडियो को चीन के आउटलेट पीपुल्स डेली ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में बताया गया था कि ये भेड़ें पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ये ऐसा क्यों कर रही हैं ये अभी भी रहस्य बना हुआ है।
हैरान हो रहे लोग
इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि महान भेड़ रहस्य! उत्तरी चीन के मंगोलिया में सैकड़ों भेड़ें 10 दिनों से अधिक समय से ऐसे ही घेरे में चल रही हैं। भेड़ें स्वस्थ हैं मगर इनके अजीब व्यवहार का कारण अभी भी एक रहस्य है।
न्यूयॉर्क पोस्ट ने मियाओ नाम के भेड़ मालिक के हवाले से बताया कि शुरुआत में भेड़ों की संख्या कम थी। हालांकि धीरे-धीरे भेड़ों का झुंड इसमें शामिल होता गया। 34 भेड़ बाड़ों में से केवल बाड़े नंबर 13 की भेड़ें ही अचानक इस तरह का गोल चक्कर लगा रही हैं। भेड़ के मालिक की पहचान मियाओ के रूप में की गई है।
बताई जा रही ये वजह
कथित तौर पर, ये भेड़ें 4 नवंबर से गोल चक्कर लगा रही हैं। अभी तक ये भी नहीं पता कि खाने के लिए रुक भी रहीं है या नहीं। कुछ लोगों का कहना है कि भेड़ों का व्यवहार लिस्टेरियोसिस नामक बैक्टिरिया के कारण हो सकता है। इसे “सर्कलिंग रोग” भी कहा जाता है। वहीं कुछ को किसी अनहोनी का डर सता रहा है। वहीं भेड़ों के मालिक को चिंता सताने लगी थी, वजह सिर्फ चक्कर लगाना नहीं बल्कि इन्होंने कुछ खाया-पिया नहीं। हालांकि ये स्वस्थ थीं। ये वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग अपना-अपना दिमाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों है।
इस वीडियो का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा था, झुंड में जानवर कभी-कभी ऐसा करते हैं। शिकारियों को अकेले रहने से रोकने के लिए जानवर कभी-कभी ऐसा चक्रवात बनाते हैं और लगातार एक-दूसरे के चारों ओर घूमते रहते हैं।
नोट- जनसत्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
देखें वायरल वीडियो-