उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने वापसी कर दी है। इसको लेकर बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो ये कह कर आईं थी कि पार्टी में प्राण फूकेंगी, लेकिन पूरी पार्टी ही फूंक कर जा रही हैं।

स्मृति ईरानी का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सूरज सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आज का सबसे अच्छा बयान। मजा ही आ गई। रामकृष्ण नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि एकदम पॉइंट की बात करती हैं स्मृति ईरानी, जरा राहुल गांधी पर भी कुछ बोल देतीं तो खुशी दोगुनी हो जाती।

अनुभव सिंह लिखते हैं कि यह इस साल का सबसे बेस्ट कमेंट है स्मृति ईरानी जी। संजय तिवारी ने लिखा कि क्या मजेदार कमेंट किया है, बिल्कुल किलर वाला। किरण सिंह लिखती हैं कि इन्हीं शब्दों के जरिए तो आप ने अमेठी में राहुल गांधी का किला गिरा दिया। सीताराम अग्रवाल नाम के ट्विटर यूजर्स ने कमेंट किया कि स्मृति ईरानी आप तो बिल्कुल जले पर नमक ही छिड़क देती हैं। इतनी दुखी श्रीमती वाड्रा हार से नहीं हुई होंगी, जितना दुख आपकी टिप्पणी से हुआ होगा।

अंशुमन शुक्ला ने लिखा कि साफ बात, नो बकवास। अनूप तिवारी लिखते हैं, ‘ इतनी भी बेज्जती मत किया करो, बेचारे वैसे भी हर जगह से साफ हो गए हैं।’ दिव्यांश ने कमेंट किया कि यह काम राहुल गांधी नहीं कर पा रहे थे इसलिए प्रियंका गांधी ने कर दिया।

निमिष गर्ग ने कमेंट किया – आपने बिल्कुल सही कहा स्मृति जी, भाई बहन ने मिलकर मोदी जी के कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट पर 1 लाख 2 हजार वोटों के भारी अंतर से जीते हैं, वहीं यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव हार गए हैं।