गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आते जा रही है गुजरात में नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हां मैंने चाय बेचा है..लेकिन देश तो नहीं बेचा। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए ये बयान दिया। पीएम का ये बयान सोशल मीडिया में भी छाया रहा। मंगलवार को पीएम के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हे ही घेरना शुरू कर दिया। ऐसे यूजर्स पीएम मोदी की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करने लगे। ट्विटर पर #मैंने_चाय_बेची_है ट्रेंड भी करने लगे। इसी हैशटैग के साथ तमाम यूजर्स ने पीएम मोदी पर चुटकुले भी शेयर किये।
बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब युवा देश के नाम से चलने वाले ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की गई। इस फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा नजर आ रही हैं। इसमें पीएम मोदी के चाय बेचने को लेकर तंज कसा गया है। गौरतलब है कि युवा देश कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा के द्वार चलाया जाता है।
Modiji's childhood & America tour pics#मैंने_चाय_बेची_है pic.twitter.com/z8fggvi5kG
— Amit Singh (@Amitmundawaria1) November 28, 2017
चार्टर्ड प्लेन में बैठे रईस उद्योगपति गौतम अडानी को चाय बेचने के चक्कर मे लालसा भरी नजरों से देखते हुए एक गरीब चायवाले का दुर्लभ चित्र।#मैंने_चाय_बेची_है #SoldChaiNotNation pic.twitter.com/FDkWJNJs3e
— raisaahab (@raisaahab) November 28, 2017
पत्रकार – मोदी भाजपा ने पाक की ISI के लिए जासूस तैयार क्यों किए
मोदी- #मैंने_चाय_बेची_है— Anahat?? (@AnahatSagar) November 28, 2017
#मैंने_चाय_बेची_हैं
Official dress of chaiwala in 1960
………Suit and boot……. pic.twitter.com/MQegwyZVZa— Tapan Sharma (@Tapan_909) November 28, 2017
जीस दिन, बिन बुलाये मै नवाज की बर्थडे पार्टी में गया।
ऊस दिन मैंने…….. बेच दिया!#मैंने_चाय_बेची_है— AAP 2024 (@AAP_ka_PM24_AK) November 28, 2017
https://twitter.com/hallagullaboy/status/935416503939117056
इस ट्वीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इसे गरीब विरोधी बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा था। अपने ट्वीट में विजय रुपाणी ने लिखा था, ‘यूथ कांग्रेस द्वारा गरीब विरोधी और वर्गभेदी ट्वीट भारत के गरीबों के प्रति उनकी मानसिकता को दिखाता है। क्या क्राउन प्रिंस राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं?
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में चुनाव होने हैं। 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग है और रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा। बीजेपी गुजरात में 19 साल से सत्ता में है। ऐसे में कांग्रेस का मुकाबला सीधे बीजेपी से ही है।

