Xiaomi Electric Car Spotted: चीनी टेक कंपनी शाओमी की इलेक्ट्रिक कार को लेकर पिछले कई हफ्तों से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। अब खबर है कि Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार का मास प्रोडक्शन शुरू होने वाला है। पहली शाओमी इलेक्ट्रिक कार को Modena नाम से लॉन्च किए जाने की खबरें हैं।

गौर करने वाली बात है कि शाओमी कि इस इलेक्ट्रिक कार को MS11 कोडनेम से कई बार सर्टिफेकशन में देखा जा चुका है। शाओमी ने इसका पेटेन्ट भी फाइल किया है। हाल ही में चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपकमिंग EV Modena की कुछ तस्वीरें देखी गई हैं।

Xiaomi EV की फोटोज हुईं लीक

लीक इमेज से पता चलता है कि आने वाली शाओमी सेडान कार फ्रेमलेस डोर, हिडन डोर हैंडल्स और कार के रियर पर मौजूद चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगी। कार में दरवाजों पर दिए गए स्पीकर में शाओमी का लोगो दिया गया है। इससे पता चलता है कि यह शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार ही है।

Modena की डिजाइन से खुलासा हुआ है कि निश्चित तौर पर शाओमी की आने वाली कार को सेडान फॉर्म फैक्टर के साथ लॉन्च किया जाएगा। यानी देखने में यह Tesla Model 3 की तरह होगी। हालांकि, कार में कुछ अपडेटेड EV फीचर्स जैसे- पॉप-आउट हैंडल के साथ फ्रेमलेस डोर और रियर पर चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे।

Xiaomi EV Car

Modena के ट्रंक के इंटीरियर की बात करें तो यह स्टैंडर्ड है। लेकिन कार में सबसे यूनीक है इन-डोर स्पीकर में शाओमी के लोगो का मिलना। इससे पता चलता है कि शाओमी कार में अपना ही ऑडियो सिस्टम का इस्तेमाल करनी की योजना बना रही है। इसका मतलबै कि कंपनी किसी थर्ड-पार्टी स्पीकर जैसे Harman के साथ पार्टनरशिप नहीं करेगी।

शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार को 2024 में लॉन्च किया जाना है। आने वाले दिनों में इस कार से जुड़ी कोई भी अपडेट आने पर हम आपके साथ शेयर करेंगे।