Xiaomi, सैमसंग, ओप्पो, रियलमी और भी कई कंपनियां फास्ट चार्जिंग के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। लेकिन अब लगता है कि शाओमी अन्य सभी कंपनियों से आगे निकल सकती है। दरअसल, शाओमी अपने अगले फ्लैगशिप फोन में 200वाट का चार्जर दे सकती है, जो फोन को तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा।

एक टिप्सटर ने दावा किया है कि शाओमी इस साल के मध्य में अपना एक फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसमें वह 200वाट का फास्ट चार्जर दे सकती है। यह डिवाइस तैयार हो रहा है और अपनी अंतिम चरण है। हालांकि अभी कंपनी ने ऑफिशयल कंफर्म नहीं किया है। टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर जानकारी साझा की है। अगर कंपनी इसे तैयार कर लेती है तो यह अब तक का सबसे तेज फास्टर चार्जर होगा।

रिवर्स चार्जिंग फीचर को भी करेगा सपोर्ट

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी इस साल के मध्य में एक फ्लैगशिप फोन लॉन्च करेगी, जिसमें 200वाट का वायर चार्जर दिया जाएगा, जो 5000 एमएएच बैटरी को चार्ज करेगा। यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा, जो एक पावर बैंक की तरह दूसरे फोन को चार्ज करने में मदद करता है। टेक जगत की कुछ अंग्रेजी वेबसाइटों के मुताबिक, शाओमी का यह अपकमिंग फ्लैगशिप फोन शाओमी मी 11 अल्ट्रा हो सकता है। यह फोन मी 11 सीरीज का ही हिस्सा होगा, जिसे कंपनी चीन में लॉन्च करने के बाद ग्लोबली भी पेश कर चुकी है।

शाओमी पेश कर चुकी है 120वाट का चार्जर

Xiaomi ने बीते साल शाओमी मी 10 अल्ट्रा के साथ 120वाट का वायर चार्जर दिया था। ऐसे में इस बार कंपनी जब शाओमी मी 11 सीरीज का अल्ट्रा वेरियंट लॉन्च करेगी तो 200वाट का वायर्ड चार्जर भी लॉन्च कर सकती है। अब तक 120वाट के चार्जर के साथ वीवो आईकू 7 और नूबिया रेड मैजिक 6 प्रो दस्तक दे चुके हैं।

कंपनियों ने फास्ट चार्जिंग सिस्टम के भी रखें हैं नाम

दरअसल, शाओमी इकलौती कंपनी ने नहीं है, जो फास्ट चार्जिंग सिस्टम देती हैं। इसके अलावा भी कई कंपनियां फास्ट चार्जिंग फीचर देती हैं और उन्होंने अपने सिस्टम के अलग नाम भी रखे हैं। जैसे वनप्लस के फास्ट चार्जर का नाम डैश चार्जिंग, ओप्पो के फास्ट चार्जिंग का नाम वूक चार्ज सिस्टम हैं। दरअसल, फास्ट चार्जिंग आपके फोन के चार्जर के वाट पर भी निर्भर करता है। यानी जितना ज्यादा वाट उतनी तेजी से फोन होगा चार्ज।