X New Record: अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की रीब्रैंडिंग करने के साथ तहलका मचा दिया है। Twitter के लोगो के साथ ही इसकी रीब्रैंडिंग हो गई है और अब ब्लू बर्ड की जगह X लोगो लाइव हो गया है। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को X नाम देने के साथ ही नए यूजर्स जोड़ने का रिकॉर्ड भी मस्क ने बना दिया। X ने रीब्रैंड होने के साथ सिर्फ 1 घंटे में 10 करोड़ नए यूजर्स जोड़ लिए। नए यूजर्स का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही एलन मस्क के X ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के नए प्लेटफॉर्म Threads को पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि सबसे तेजी से नए यूजर्स को जोड़ने के मामले में अभी तक Threads नंबर एक पर था। लेकिन अब थ्रेड्स नंबर दो पर फिसल गया है। World of Statistics (@stats_feed) ट्विटर हैंडल के अनुसार Meta के थ्रेड्स ने 5 दिन में 10 करोड़ यूजर्स जोड़े थे। लेकिन X ने महज एक घंटे में यह कारनामा कर दिखाया। बात करें नंबर 3 की तो AI प्लेटफॉर्म ChatGPT ने 2 महीने में 10 करोड़ यूजर्स जोड़े थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok है जिसने 10 करोड़ यूजर्स जोड़ने में 9 महीने का समय लिया था।

वहीं इंस्टाग्राम (Instagram) को 10 करोड़ यूजर्स बनाने में 2 साल 6 महीने का वक्त लगा था। MySpace.com को 3 साल और WhatsApp को 3 साल 6 महीने का समय 10 करोड़ यूजर्स जोड़ने में लगा था। वहीं Linkden ने 7 साल 11 महीने में अपने प्लेटफॉर्म पर 10 करोड़ यूजर्स जोड़ पाए थे।

किस प्लेटफॉर्म पर हैं सबसे ज्यादा एक्टिव मथंली यूजर्स

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप (WhatsApp), यूट्यूब (YouTube) और इंस्टाग्राम (Instagram) के पास 2 अरब के आसपास एक्टिव मथंली यूजर्स हैं।

Twitter को टक्कर देने आया Threads

बता दें कि मेटा ने हाल ही में अपने नए प्लेटफॉर्म Threads को लॉन्च किया है। थ्रेड्स के लॉन्च के साथ जुकरबर्ग का इरादा ट्विटर को टक्कर देने का है। थ्रेड्स ने लॉन्च होने के साथ ही डाउनलोड का नया रिकॉर्ड बना दिया था और कुछ ही घंटे में 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस पर साइन अप कर लिया था। थ्रेड्स का इंटरफेस देखने में काफी हद तक ट्विटर (X) जैसा है।

गौर करने वाली बात है कि थ्रेड्स लॉन्च होने के साथ ही मस्क और जुकरबर्ग में जंग छिड़ गई है। मस्क ने मेटा पर ट्विटर के ट्रेड सीक्रेट चोरी करने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा अपने नोटिस में ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को मेटा में भर्ती करके थ्रेड्स की डिवेलपिंग टीम में शामिल करने जैसी बातें भी कहीं।