हर साल M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में भारत के सबसे अमीर लोगों को शामिल किया जाता है। 2025 के लिए हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है। जिसके नाम की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। ये नाम ₹21,000 करोड़ नेट वर्थ वाले 31 वर्षीय अरविंद श्रीनिवास का है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म परप्लेक्सिटी के सीईओ हैं।

कौन हैं अरविंद श्रीनिवास?

7 जून, 1994 को अरविंद का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ। बचपन से ही अरविंद की रूचि साइंस के क्षेत्र में थी। अरविंद ने शुरुआती पढ़ाई करने के बाद आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम क्रैक किया और आईआईटी मद्रास पहुंच गए। उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही आईआईटी में पढ़ाना शुरू कर दिया था।

इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए। उन्होंने यहां यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी पूरी की। पीएचडी के बाद उन्होंने रिसर्च पर अपना पूरा ध्यान लगाया। उन्होंने इसी दौरान ऐसे मॉडल्स पर काम करना शुरू किया जो ट्रांसफार्मर आधारित मॉडल के जरिए तस्वीरें बनाना और एआई वाले वीडियो जेनरेट करता था।

कौन है ISRO की ‘दोस्त’ व्योमित्रा? पहली बार अंतरिक्ष में जाएगी बोलने, सोचने और काम करने वाली स्मार्ट ह्यूमनॉइड रोबोट

टेक दिग्गजों के साथ किया काम

अरविंद श्रीनिवास ने कई टेक दिग्गजों के साथ काम किया है। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने ओपन एआई में रिसर्च इंटर्न और लंदन स्थित डीपमाइंड के साथ रिसर्च इंटर्न के तौर पर काम किया है। इसके बाद उन्होंने गूगल रिसर्च इंटर्न के तौर पर काम किया है। इसके बाद उन्होंने ओपन एआई में रिसर्च साइंटिस्ट के तौर पर काम किया है।

अगस्त 2022 में रखी Perplexity की नींव

अगस्त 2022 में अरविंद श्रीनिवास ने डेनिस याराट्स और एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर परप्लेक्सिटी एआई (Perplexity AI) की नींव रखी। कंपनी का AI से चलने वाला चैट-आधारित सर्च इंजन (GPT-3 जैसे मॉडलों का इस्तेमाल करके) यूजर्स के सवालों के तेज और सही जवाब देता है। जो Google‑OpenAI को टक्कर दे रहा है! उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, मौजूदा समय में अरविंद परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ, प्रसिडेंट और को-फाउंडर है।

OpenAI के बारे में Nvidia का बड़ा दावा: Google और Meta को पीछे छोड़ बनेगा अगला ट्रिलियन-डॉलर ब्रांड!

कितनी है अरविंद श्रीनिवास की संपत्ति?

अरविंद श्रीनिवास की कंपनी परप्लेक्सिटी की वैल्यूएशन 1.15 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है। भारत के सबसे युवा अरबपति बनने वाले श्रीनिवास की कंपनी को कई बड़ी कंपनियों ने फंडिंग दी है। हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, अरविंद श्रीनिवास की नेटवर्थ 21,190 करोड़ रुपये है।

ये है भारत के टॉप-3 अरबपति

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2025 के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। इस संपत्ति के साथ वे फिर से देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अडानी एंड फैमिली दूसरे स्थान पर है।

इस लिस्ट में 2.84 लाख करोड़ रुपये संपत्ति के साथ रोशनी नादर मल्होत्रा तीसरे नंबर पर है। वे इस सूची में अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अरबपति बन गई हैं। रोशनी नादर मल्होत्रा ने पहली बार टॉप-3 में एंट्री लेते हुए देश की सबसे अमीर महिला के रूप में इतिहास रच दिया है।

कौन – कौन से युवा है इस लिस्ट में शामिल?

अरविंद श्रीनिवास के अलावा हुरुन इंडिया की इस लिस्ट में कई और युवा उद्यमियों के नाम भी हैं-

– कैवल्य वोहरा (Zepto) – 22 साल की उम्र में ही बना ली ₹4,480 करोड़ की संपत्ति
– आदित पालिचा (Zepto) – 23 साल की उम्र, नेट वर्थ ₹5,380 करोड़
– रितेश अग्रवाल (OYO) – 31 साल के, नेट वर्थ ₹14,400 करोड़
– रोहन गुप्ता (SG Finserve) – 26 साल की उम्र में संपत्ति ₹1,140 करोड़
– त्रिशनीत अरोड़ा (TAC Security) – 30 साल की उम्र में नेट वर्थ ₹1,820 करोड़