WHATSAPP Android 2.3.7 and iOS 8: दुनिया की सबसे पॉपुलर मेसेजिंग सर्विस एप वॉट्सऐप कुछ स्मार्टफोन्स पर चलना बंद हो जाएगा। आईओएस 8 और एंड्रॉयड 2.3.7 या पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर वॉट्सऐप सपोर्ट को बंद कर रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वॉट्सऐप की इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर कैंपैटिबिलिटी 1 फरवरी 2020 से खत्म की जा रही है। यानि की जिस-जिस फोन में ये ऑपरेटिंग सिस्टम होंगे उन पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। हालांकि राहत वाली बात यह है कि जिन फोन्स में वॉट्सऐप पहले से इंस्टाल है तो वह चलता रहेगा लेकिन जैसे ही आप इसे अनइंस्टाल करके दोबारा डाउनलोड करने की सोचेंगे तो यह डाउनलोड नहीं होगा। WABetaInfo ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

ट्वीट के मुताबिक यह नई व्यवस्था 1 फरवरी 2020 से लागू होगी। यानि की इस तारीख के बाद आईओएस 8 और एंड्रॉयड 2.3.7 या पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर वॉट्सऐप एक्सेस नहीं होगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि 1 जुलाई 2019 के बाद माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में व्हाट्सएप उपलब्ध नहीं होगा। इसके साथ ही विंडोज फोन में वॉट्सऐप 31 दिसंबर 2019 के बाद के बाद काम नहीं करेंगे।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो रहा है हैंग या स्लो, ये रहा स्पीड बढ़ाने का सरल और आसान तरीका

वहीं कंपनी ने अपने इस फैसले पर कहा है कि ज्यादा यूजर्स इससे प्रभावित नहीं होंगे। सिर्फ वे ही यूजर्स इससे प्रभावित होंगे जो कि अभी भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम (आईओएस 8 और एंड्रॉयड 2.3.7) का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इससे पहले व्हाट्सएप ने जून में भी ऐसी ही घोषण की थी। इस घोषणा में तब कंपनी ने एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और इससे नीचे जबकि आईओएस 7 और इससे नीचे के ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपनी सेवाएं एक फरवरी 2020 तक बंद करने की सूचना दी थी।