WhatsApp tips and tricks: WhatsApp पर ऐसा न जाने कितनी बार होता है, जब हम उसमें किसी जरूरी और पुरानी फोटो को खोज रहे होते हैं। वह मैसेज व फोटो जरूरत के समय नहीं मिल पाता है। इसी तरह की परेशानी से बचने के लिए व्हाट्सएप में खास फीचर दिया गया है।
how to find old messages on whatsapp
व्हाट्सएप में वैसे तो ढेर सारे फीचर्स हैं और बहुतों के बारे में अधिकतर लोग जानते नहीं हैं, इसलिए आज हम आपको दो ऐसे खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद यूजर्स तुरंत अपने पुराने जरूरी मैसेज खोज सकता है। या फिर एक क्लिक से देख भी सकते हैं। इसके लिए आपको एक सिंपल सी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।
how to get old messages on whatsapp
व्हाट्सएप में पुराने मैसेज खोजने के लिए आपको एक खास प्रोसेस फॉलो करना होगा। सबसे पहले तो यूजर्स को जिस जरूरी मैसेज को स्टोर करके रखना है, उस पर थोड़ी देर क्लिक करके रखे। इसके बाद स्क्रीन पर ऊपर नजर आ रहे स्टार के आइकन पर क्लिक कर दे।
how to find old messages on whatsapp
इसके बाद जब वह उस पुराने मैसेज को खोजना चाहे तो व्हाट्सएप के टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद स्टार्ड मैसेज वाले विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करने से जो भी मैसेज आपने स्टार आइकन पर क्लिक करके सेव किए हैं या बुक्ड मार्क किए हैं, वे सभी एक साथ देखे जा सकेंगे।
how to chat with your own number on whatsapp
व्हाट्सएप पर जरूरी मैसेज सेव करने के लिए आप खुद की एक अलग चैट क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें आपका ही नंबर होगा। इसमें जरूरी मैसेज, फोटो, वीडियो आदि को सेव करके रख सकते हैं। पहली प्रक्रिया के तहत क्रोम ब्राउजर के एड्रेस बार में wa.me// टाइप कर दें फिर अपना कंट्री कोड (भारत का कंट्री कोड 91 है) डालकर अपना मोबाइल नंबर टाइप करें। इसके बाद आपके ब्राउजर में wa.me//91XXXXXXXXXX (एक्स के स्थान पर आपका मोबाइल नंबर होगा) कुछ इस तरह का लिखा नजर आएगा। अब सर्च करें, इसके बाद ब्राउजर में डाउनलोड या व्हाट्सएप वेब लिखा मिलेगा। व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर खुद की चैटिंग खुल जाएगी। इसके बाद Hi लिखकर मैसेज कर दें। अब आप अपने फोन में मौजूद व्हाट्सएप को खोलें, उसमें आपको खुद की चैटिंग दिखाई देगी।
how to save old whatsapp messages
खुद से चैट करने का दूसरा तरीका ये है कि WhatsApp में किसी कॉन्टेक्ट के साथ एक ग्रुप बनाएं। इसके बाद ग्रुप बनने के बाद उस कॉन्टेक्ट को हटा दीजिये। इससे उस ग्रुप में केवल आप बचेंगे। अब आप इस ग्रुप का इस्तेमाल खुद के मैसेज सेव करने के लिए कर सकते हैं।