WhatsApp to Stop Working in These Smartphones: मेटा के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और कॉलिंग प्लेटफॉर्म व्ह्टास्ऐप को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। दुनियाभर में शायद हर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं और व्हाट्सऐप के सभी फंक्शन इस्तेमाल करने के लिए इसका अपडेट रहना जरूरी है। लेकिन कुछ पुराने स्मार्टफोन्स में जल्द ही WhatsApp अपना सपोर्ट जल्द बंद कर देगा।

20 दिसंबर को पब्लिश हुई HDblog की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी यानी नए साल के पहले दिन 20 से ज्यादा ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ऐंड्रॉयड किटकैट (Android KitKat) और इससे पुराने सिस्टम वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। WhatsApp के अलावा, हो सकता है कि दूसरे Meta ऐप्स जैसे फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) भी इन मोबाइल फोन्स में काम ना करें। बता दें कि इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स HTC और LG जैसी कंपनियों के हैं, जिन्होंने पहले ही फोन्स बनाना बंद कर दिया है।

Tech Tips: डिलीट हो गई WhatsApp Chat भी आ सकती है वापस, क्या आपको पता है ये ‘सीक्रेट’ तरीका?

गौर करने वाली बात है कि 10 साल पुरानी लगभग सभी डिवाइसेज पर अब व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं मिलेगा। हालांकि, अगर आपके पास 5-6 साल पुराना ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो उम्मीद के मुताबिक सभी व्हाट्सऐप फंक्शन काम करते रहेंगे। हालांकि, अगर आपके पास नीचे दिए गए स्मार्टफोन्स की लिस्ट में से कोई फोन है तो हमारी सलाह है कि नए फोन पर अपग्रेड करने से पहले अपनी सभी व्हाट्सऐप चैट का बैकअप ले लें ताकि दोबारा रीस्टोर करने पर आपको सभी चैट वापस मिल सकें।

Cheap Phones: सस्ते फोन की तलाश होगी खत्म! 15000 से कम में Realme, Poco, Redmi, Vivo के धमाकेदार डिवाइस

2025 से इन ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप, चेक करें पूरी लिस्ट (WhatsApp To Stop Working On These Android Phones From January 2025)

1 जनवरी 2025 से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
Samsung Galaxy S3
Samsung Galaxy Note 2
Samsung Galaxy Ace 3
Samsung Galaxy S4 Mini
Moto G (1st Gen)
Motorola Razr HD
Moto E 2014
HTC One X
HTC One X+
HTC Desire 500
HTC Desire 601
HTC Optimus G
HTC Nexus 4
LG G2 Mini
LG L90
Sony Xperia Z
Sony Xperia SP
Sony Xperia T
Sony Xperia V