How to Save your whatsApp Account: भारत उन देशों में से एक है जो दुनिया में सबसे तेजी से टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं। बात अफॉर्डेबल स्मार्टफोन की हो या डेटा प्लान की, देश में लाखों यूजर्स को इन सुविधाओं के साथ UPI, WhatsApp जैसी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल करने में मदद की है। लेकिन हर हाथ में फोन और सस्ते डेटा के पहुंचने के बाद से पिछले कुछ सालों में साइबरक्राइम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।

लोगों के हाथ में स्मार्टफोन पहुंचने के बाद से हैकर्स के लिए साइबरक्राइम के लिए नया हथियार आ गया। ये स्कैमर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिए यूजर्स की पहचान चोरी करके उन्हें, उनके परिवार व दोस्तों से पैसों की वसूली के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

Yoga Day 2023 के बहाने स्कैम

अब कोलकाता पुलिस साइबर सेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के जरिए पुलिस नागरिकों को संभावित ऑनलाइन स्कैम से बचने और सजग रहने की सीख दे रही है। पुलिस के मुताबिक, World Yoga Day 2023 अभियान का इस्तेमाल स्कैमर्स ने किया और टारगेट किए गए लोगों को फ्री ऑनलाइन योगा सेशन के लिए एक लिंक शेयर किया। जब यूजर्स ने इस लिंक पर क्लिक किया तो उनसे 6 डिजिट वाला OTP शेयर करने को कहा गया। एक बार OTP शेयर करते ही यूजर के व्हाट्सऐप अकाउंट का रिमोट एक्सेस इन हैकर्स को मिल जाता है। इसके बाद ये यूजर्स अकाउंट का गलत इस्तेमाल करके इमजेंसी का बहाने से उनके दोस्तों और परिवार से पैसे वसूस रहे हैं।

इसके अलावा कुछ क्रिमिनल एक कदम आगे बढ़ते हुए पीड़ित यूजर्स पर बोनस क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए दबाव डालते हैं। इसके बाद इसे विड्रॉ कर लिया जाता है।

इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद अब कोलकाता साइबर पुलिस यूजर्स को सजग रहने की चेतावनी दे रही है। खासतौर पर मैसेज में मिलने वाले किसी लिंक को लेकर। पुलिस का कहना है कि यूजर्स इस तरह के मैसेज फॉरवर्ड ना करें और इसे व्हाट्सऐप पर रिपोर्ट करें।

WhatsApp Scam से बचने का तरीका

हमेशा सतर्क रहें और जब तक भरोसा ना हो, कभी भी व्हाट्सऐप पर या SMS में मिले किसी एक्सटर्नल लिंक पर क्लिक ना करें। अगर आपका कोई कॉन्टैक्ट आपसे पैसे मांगता है तो ट्रांसफर करने से पहले अपने दोस्त या परिवार के सदस्य से कन्फर्म कर लें। कन्फर्म करने का सबसे बेहतर तरीका वीडियो या वॉइस कॉलिंग है।

कभी भी किसी के साथ मैसेज पर OTP जैसी सेंसिटव जानकारी शेयर ना करें। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकएशन इनेबलकर लें। अगर आपको कोई मैसेज संदिग्ध लगे तो संबंधित प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत करें।