WhatsApp Pay now Available in India: व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस WhatsApp Pay पिछले काफी समय से देश में उपलब्ध है। Unified Payment Interface (UPI) पावर्ड व्हाट्सऐप पे अभी तक लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध था। लेकिन अब Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने सभी व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) के लिए यह सर्विस उपलब्ध करा दी है। National Payments Corporation of India (NPCI) ने व्हाट्सऐप के लिए लिमिटेड यूजर्स की लिमिट को खत्म कर दिया है और इसका मतलब है कि जितने चाहें, उतने यूजर्स अब WhatsApp Pay सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

NPCI ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘इससे पहले, NPCI ने चरणबद्ध तरीके से व्हाट्सऐप पे को अपने यूपीआई यूजर बेस को एक्सपेंड करने की अनुमति दी थी। लेकिन अब, WhatsApp Pay देश में अपने पूरे यूजर बेस को यूपीआई सर्विसेज उपलब्ध करा सकता है।’

बिना बैंक अकाउंट लिंक किए भी व्हाट्सएप से भेज सकते हैं पैसे, जानें प्रोसेस

आपको बता दें कि सिक्यॉरिटी मॉनिटर करने और परफॉर्मेंस कारणों के चलते NPCI ने व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस को लिमिटेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया था। बता दें कि इस प्रतिबंध के चलते Meta ने 2022 में व्हाट्सऐप पे सर्विस को अधिकतम 100 मिलियन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया था।

व्हाट्सऐप पे के जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर दूसरे व्हाट्सऐप यूजर्स के साथ पैसों का लेनदेन कर सकता है। इसके लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती। यूजर्स पैसे भेजने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं और PhonePe व GPay जैसे दूसरे यूपीआई पेमेंट के यूजर्स को भी पैसे भेज सकते हैं।

12000 रुपये की बंपर छूट! OnePlus 12 स्मार्टफोन को खरीदने का सुनहरा मौका, New Year पर धमाकेदार डील

हालांकि, एनपीसीआई (NPCI) ने सभी खिलाड़ियों के लिए 30 प्रतिशत यूपीआई मार्केट शेयर कैप लागू करने में भी दो साल की देरी कर दी है। इसका मतलब है कि GPay, PhonePe, Paytm, WhatsApp Pay और अन्य जैसे सेवा प्रदाता कम से कम दिसंबर 2026 तक अधिकतम 30 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी रख सकते हैं, जो कि PhonePe के लिए एक बड़ी राहत है, जिसकी वर्तमान में 47 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी है।

बात करें UPI Payments Interface (UPI) की तो चाहें किराने की दुकान पर पेमेंट करना हो या परिवार-दोस्तो को पैसे भेजने हों, इससे ज्यादा आसान तरीका और कुछ नहीं है। WhatsApp Payments फीचर के साथ अब यूपीआई बेस्ड पेमेंट करना और आसान हो गया है। यूजर एक मैसेज भेजने की तरह ही किसी भी दूसरे यूजर को पैसे भेज सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…