Meta और Jio ने ग्राहकों को बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरियंस देने के लिए पार्टनरशिप की है। मेटा और जियो ने WhatsApp पर end-to-end शॉपिंग एक्सपीरियंस देने का ऐलान किया है। इस पार्टनरशिप के बाद ग्राहक अपने व्हाट्सऐप पर ही JioMart से खरीदारी कर पाएंगे। WhatsApp पर जियो मार्ट से शॉपिंग का यह फीचर सबसे पहले भारत में उपलब्ध होगा।

जियो का कहना है कि WhatsApp Chat से बाहर निकले बिना ही यूजर्स जियो मार्ट के पूरे ग्रॉसरी कैटलॉग को देख पाएंगे। इसके साथ ही कार्ट में आइटम ऐड करने के साथ ही पेमेंट भी प्रोसेस कर सकेंगे। जियो का कहना है कि यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान मिलने वाला यह अपनी तरह का पहला एक्सपीरियंस होगा।

Mark Zukerberg ने किया ऐलान

Meta के CEO मार्क ज़करबर्ग ने भी अपने ऑफिशल फेसबुक पेज पर व्हाट्सऐप और जियोमार्ट की पहली ग्लोबल शॉपिंग पार्टनरशिप का ऐलान किया। ज़करबर्ग ने इस पार्टनरशिप को लेकर कहा कि ‘व्हाट्सऐप पर मिलने वाला यह पहला ऐंड-टू-ऐंड शॉपिंग एक्सपीरियंस है।’ यूजर्स ‘अपनी चैट में ही जियोमार्ट से ग्रॉसरी खरीद पाएंगे।’

जियो ने एक प्रेस रिलीज में व्हाट्सऐप फीचर के बारे में बताया कि इस पार्टनरशिप के बाद भारत में यूजर्स व्हाट्सऐप पर ही जियोमार्ट पर मौजूद ग्रॉसरी की लिस्ट देख पाएंगे। आइटम को कार्ट में ऐड कर, पेमेंट करने के बाद शॉपिंग कर सकेंगे। और इसके लिए व्हाट्सऐप छोड़कर कोई और ऐप इस्तेमाल नहीं करना होगा। कंपनी का कहना है कि जिन यूजर्स ने पहले कभी ऑनलाइन शॉपिंग नहीं की है, उनके लिए भी अब ऑनलाइन शॉपिंग करना आसान होगा।

Reliance Industries के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘हमारा मकसद भारत को दुनिया की लीडिंग डिजिटल सोसायटी बनाना है। जब 2020 में जियो प्लैटफॉर्म और मेटा ने अपनी पार्टनरशिप का ऐलान किया था, मार्क और मैंने ज्यादा से ज्यादा लोगों और कारोबारियों को ऑनलाइ लेने के विजन को शेयर किया ताकि वाकई में एक इनोवेटिव सॉल्यूशन को बनाकर हर भारतीय की रोजमर्रा की जिंदगी को सुविधाजनक बनाया जा सके। एक इनोवेटिव कस्टमर एक्सपीरियंस का यही उदाहरण है कि व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट के साथ हमें ऐसा पहला ऐंड-टू-ऐंड शॉपिंग एक्सपीरियंस डिवेलप करने पर गर्व है। ‘

व्हाट्सऐप के जरिए जियोमार्ट से शॉपिंग करने बेहद आसान है। व्हाट्सऐप पर मौजूद Jio Mart नंबर (+917977079770) पर Hi भेजने के साथ ही शॉपिंग शुरू की जा सकती है।