WhatsApp Edit Message Feature Launched: WhatsApp दुनिया के सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। सिर्फ भारत में ही करीब 500 मिलियन यूजर्स Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप को इस्तेमाल करते हैं। अब व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए मेटा ने एक नया फीचर जारी कर दिया है जिसके साथ भेजे गए मैसेज को एडिट किया जा सकता है।
Meta के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने फेसबुक (Facebook) पर नए फीचर के लॉन्च होने से जुड़ी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि अब यूजर्स किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक एडिट कर पाएंगे। कंपनी ने कहा कि एडिट फीचर (Edit Feature) को ग्लोबली रोल आउट किया जा रहा है। बता दें कि ऐप्पल के iMessage पर इस तरह का फीचर पहले से उपलब्ध है।
गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo ने मार्च 2023 में यह जानकारी दी थी कि व्हाट्सऐप के बीटा ऐप में एडिट फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि यह फीचर, मैसेज में कोई टाइपिंग या ग्रैमेटिकल एरर होने पर काफी काम आएगा। यूजर्स भेजने के बाद भी मैसेज में इस तरह की गलती को सुधार पाएंगे।

मैसेज को एडिट कैसे करें (How to Edit A Message)
- व्हाट्सऐप पर भेजे गए किसी मैसेज को एडिट करना काफी आसान है।
- इसके लिए सबसे पहले भेजे गए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें।
- उसके बाद आपको सबसे ऊपर दांये कोने में दिख रहे तीन डॉट वाले मैन्यू पर टैप करना होगा।
- यहां आपको Edit का ऑप्शन दिखेगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे।
बता दें कि एडिट किए गए मैसेज के साथ edited का लेबल साथ में दिखेगा। व्हाट्सऐप का कहना है कि edited मैसेज लेबल के बावजूद मैसेज की कोई एडिट हिस्ट्री नहीं दिखेगी। इसका मतलब है कि एडिट फीचर उस वक्त भी काफी काम आएगा जब आप किसी भेजे गए मैसेज को डिलीट किए बिना ही उसमें दी गई जानकारी को हटाना चाहें।
