WhatsApp Down in India: दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की सर्विस डाउन हो गई हैं। व्हाट्सऐप यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि वे Meta के मालिकाना हक वाले ऐप में मैसेज ना भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर रहे हैं। फिलहाल व्हाट्सऐप ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Jansatta.com पर हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि व्हाट्सऐप पर यूजर्स को पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में ही करीब 12.30 बजे से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी भी ग्रुप में मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। लेकिन पर्सनल चैट भी सर्विस डाउन के चलते प्रभावित हुई है।
अपडेट: करीब 2.45 बजे से व्हाट्सऐप ऐप और वेब पर हम मैसेज भेज पा रहे थे। इसके साथ ही व्हाट्सऐप यूजर्स ने भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर व्हाट्सऐप सर्विसेज रीस्टोर होने की जानकारी दी।
बड़े शहरों के यूजर्स कर रहे WhatsApp Down की शिकायत
ऐप डाउन डिटेक्टर वेबसाइट DownDetector ने पुष्टि की है कि व्हाट्सऐप के हजारों यूजर्स के लिए ऐप काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट के मैप के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में व्हाट्सऐप सर्विसेज ठप हो गई हैं।
इसके साथ ही WhatsApp Web की सर्विस भी इस आउटेज के कारण प्रभावित हुई हैं और हम यह बता सकते हैं कि व्हाट्सऐप वेब भी कनेक्ट नहीं हो पा रहा है। अगर व्हाट्सऐप वेब को इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं तो यूजर्स को नीचे दिख रहा मैसेज दिखाया जा रहा है।

जैसा कि हमने पहले बताया कि व्हाट्सऐप ने अभी तक सर्विस डाउन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही ऐप द्वारा इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
अब तक डाउन डिटेक्टर पर करीब 20000 से ज्यादा सर्विस डाउन होने से जुड़ी शिकायत कर चुके हैं।
अपडेट- व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी Meta ने आधिकारिक तौर पर इस समस्या पर बयान जारी किया है। मेटा ने सर्विस डाउन होने पर कहा है कि कंपनी इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रही है। समाचार एजेंसी ANI ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, ऐंड्रॉयड व iOS यूजर्स व्हाट्सऐप पर मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। आमतौर पर व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने पर सिंगल टिक जबकि डिलीवर होने पर डबल टिक दिखाता है। लेकिन अभी हमने देखा कि व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने और डिलीवर होने पर भी सिंगल टिक ही दिख रहा है।