Meta के मालिकाना हक वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉप्युलर है। व्हाट्सऐप को दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी समय-समय पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए फीचर्स लाती रहती है। अब पता चला है कि व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) को जल्द एक नया फीचर WhatsApp Audio Chat मिलने वाला है। नए व्हाट्सऐप ऑडियो चैट फीचर को व्हाट्सऐप बीटा ऐंड्रॉयड ऐप में देखा गया है।

व्हाट्सऐप से जुड़े अपडेट ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo ने नए ऑडियो चैट फीचर को सबसे पहले सार्वजनिक किया। यह फीचर अभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए WhatsApp Beta वर्जन पर उपलब्ध है। हाल ही में व्हाट्सऐप ने नए वॉइस फीचर्स जैसे ऑडियो नोट्स और कॉल लॉन्च किए थे। इसके अलावा एक और बीटा अपडेट में व्हाट्सऐप ने View Once Audio Notes फीचर जारी किया था जिसके साथ ऑडियो नोट को सिर्फ एक बार प्ले किया जा सकता है।

WhatsApp Audio Chat Feature

WABetaInfo के मुताबिक, ऑडियो चैट ऑप्शन को व्हाट्सऐप बीटा ऐंड्रॉयड 2.23.7.12 वर्जन में देखा गया है। अगर आप बीटा यूजर्स है तो लेटेस्ट बीटा वर्जन पर आप इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सऐप अपने प्लैटफॉर्म पर ‘ऑडियो चैट’ नाम के नए फीचर पर काम कर रहा है। ऐप में जल्द ही यह फीचर दो यूजर के बीच बातचीत के दौरान उपलब्ध होगा। जैसा कि स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ऐप में वीडियो कॉलिंग आइकन के पास एक नया ‘waveform’ आइकन दिखेगा।

फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि नया फीचर कैसे काम करेगा और यह मौजूद वॉइस कॉल व ऑडियो मैसेज से किस तरह अलग होगा। हालांकि, नए फीचर में यूजर्स रियल टाइम में वॉइस चैट सुन पाएंगे। इसके अलावा एक रेड डिसकनेक्ट बटन भी ऐप में मिलेगा।

whatsapp new feature

ऑडियो चैट फीचर पर अभी काम चल रहा है और यह सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। आने वाले दिनों में उम्मीद है कि इस फीचर को आम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि व्हाट्सऐप का इरादा नए फीचर्स के साथ व्हाट्सऐप की ओवरऑल सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी बढ़ाने का है। view-once ऑडियो के साथ यूजर्स किसी मैसेज को दोबारा नहीं सुन सके और संवेदनशील जानकारी प्रोटेक्ट रहती है।