Redmi Book 15E Enterprise Edition Laptop Launched: रेडमी ने चीन में अपना नया रेडमी बुक 15ई एंटरप्राइज़ एडिशन लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। नए Redmi Book 15E Enterprise Edition लैपटॉप को खासतौर पर एंटरप्राइज़ और कमर्शियल यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। यह एक पावरफुल लैपटॉप है जो आज के कारोबारियों की जरूरतें पूरी करेगा। रेडमी का लेटेस्ट लैपटॉप स्टायलिश और लाइटवेट है जिसमें कंपनी ने ऑफिस और गेमिंग को ध्यान में रखकर दमदार फीचर्स दिए हैं।
RedmiBook 15E Enterprise edition Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रेडमी के इस नए लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले मिलती है जो DC डिमिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस लैपटॉप में Intel Core i7 H35 मोबाइल प्रोसेसर दिया है जो 5.0 गीगाहर्ट्ज़ की अधिकतम फ्रीक्वेंसी पर चलता है। इस लैपटॉप में 16 जीबी तक DDR4 हाई-स्पीड रैम और 512 जीबी की स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप से आसानी से ऑफिस से जुड़े काम पूरे किए जा सकते हैं।
रेडमी का नया लैपटॉप बिल्ट-इन फुल-साइज़ टचपैड और कीबोर्ड के साथ आता है। कीबोर्ड 1.5mm की ट्रैवल डिस्टेंस ऑफर करता है जिसका मतलब है कि टाइपिंग के दैरान आपको बढ़िया एक्सपीरियंस मिलेगा। डिवाइस Windows 11 के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, यूजर्स डिवाइस खरीदते समय Microsoft Office का लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।
रेडमी बुक 15ई एंटरप्राइज़ एडिशन को कंपनी ने अपने XiaoAI वॉइस असिस्टेंट के साथ उपलब्ध कराया है। इससे कई सारे टास्क जैसे डिवाइस के बीच फाइल ट्रांसफर, वॉल्यूम एडजस्टमेंट, ईमेल चेक करने जैसे काम किए जा सकते हैं। डिवाइस के साथ कंपनी 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
फिलहाल, रेडमी ने डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर की जाएगी।