Vodafone Offers, Reliance Jio Offers, Airtel Offers: आप भी यदि अपने लिए 250 रुपये से कम के बजट में बेस्ट प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि वोडाफोन, रिलायंस जियो और एयरटेल में से किस टेलीकॉम कंपनी का प्लान आपको ज्यादा फायदे देगा। हमने आपकी सुविधा के लिए Vodafone Plans, Reliance Jio Plans और Airtel Plans की तुलना एक-दूसरे से की है।

Vodafone 249 Plan Details

वोडाफोन के 249 रुपये वाला प्लान एयरटेल प्लान से काफी मिलता जुलता है। इस प्लान के साथ यूजर को प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है, इसका मतलब यह प्लान कुल 42GB डेटा देता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

 Vodafone plans vs Reliance Jio plans vs Airtel plans
Vodafone vs Reliance Jio vs Airtel: जानें, प्रीपेड प्लान्स के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर को 499 रुपये की कीमत वाला Vodafone Play सर्विस का एक्सेस और 999 रुपये वाले ZEE5 के वार्षिक प्लान का एक्सेस दिया जाता है।

Reliance Jio 249 Plan Details

रिलायंस जियो का यह प्लान डेटा के मामले में एयरटेल और वोडाफोन के 249 रुपये वाले प्लान से थोड़ा अलग है, बता दें कि इस Jio Plan के साथ हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, इसका मतलब यह प्लान कुल 56GB डेटा के साथ आता है।

 Vodafone plans vs Reliance Jio plans vs Airtel plans
Vodafone vs Reliance Jio vs Airtel: जानें, प्रीपेड प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल तो वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, डेटा, कॉलिंग के अलावा इस प्लान के साथ हर दिन यूजर को 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस जियो प्लान के साथ यूजरको Jio Apps का भी एक्सेस मिलता है।

Airtel 249 Recharge Plan

249 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ यूजर को हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, इसका मतलब यह प्लान कुल 42GB डेटा देता है। ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

 Vodafone plans vs Reliance Jio plans vs Airtel plans
Vodafone vs Reliance Jio vs Airtel: जानें, प्रीपेड प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो एयरटेल यूजर को विंक म्यूजिक, Airtel Xstream Premium का एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा चार हफ्तों का Shaw Academy का फ्री कोर्स, FASTag खरीदने पर 150 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलो ट्यून सर्विस और एंटी-वायरस भी दिया जाता है।

Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: 149 रुपये में किस कंपनी के प्लान में है ज्यादा डेटा और बेनिफिट्स, जानें डिटेल्स

Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: 444 रुपये में ये कंपनी दे रही 112GB डेटा, कई बेनिफिट्स भी