Vodafone Idea Paytm Recharge Saathi: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया और पेटीएम ने हाथ मिला लिया है और साथ ही रीचार्ज साथी प्रोग्राम को लॉन्च किया है। इसका सीधा फायदा यूजर्स को होगा, जी हां, Paytm के जरिए वोडाफोन या फिर आइडिया प्रीपेड नंबर को रीचार्ज करने पर कमाई का मौका मिल रहा है।
कौन उठा सकता है Recharge Saathi का लाभ
कंपनी ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत कोई भी पेटीएम यूजर चाहे वो फार्मासिस्ट, न्यूजपेपर वेंडर, मिल्क बूथ ऑपरेटर हो या फिर कोई इंडीविजुअल कोई भी वोडाफोन आइडिया नंबर रीचार्ज कर पैसे कमा सकता है।
इसका लाभ तभी मिलेगा जब रीचार्ज पेटीएम ऐप के जरिए किया जाएगा। इसके लिए Paytm ऐप के ‘स्टे एट होम एसेंशियल कैटेगरी में दिए प्रीपेड/पोस्टपेड पेमेंट सेक्शन में जाना होगा।
वोडाफोन आइडिया रीचार्ज साथी प्रोग्राम का उद्देश्य लोगों और छोटे व्यापारियों को अतिरिक्त कमाई का मौका देना है। मल्टीपल रीचार्ज पर मर्चेंट पार्टनर को निश्चित कैशबैक भी मिलेगा। इस प्रोग्राम के तहत कोई भी व्यक्ति या फिर छोटा व्यापारी 5000 रुपये तक अतिरिक्त कमाई कर सकता है।
याद करा दें कि कुछ समय पहले वोडाफोन आइडिया ने माय वोडाफोन ऐप या माय आइडिया ऐप के जरिए रीचार्ज करने पर 6 प्रतिशत तक कैशबैक देने का ऑफर शुरू किया था लेकिन यह ऑफर केवल 30 अप्रैल 2020 तक ही वैध है।
Reliance Jio ने भी दिया था कमाई का मौका
कुछ समय पहले रिलायंस जियो ने भी Jio Pos Lite ऐप को लॉन्च किया था, ऐप रीचार्ज करने पर कमीशन देगा। इस ऐप के माध्यम से लोग जियो पार्टनर बनकर रीचार्ज करने पर कमीशन पा सकते हैं। आप भी यदि रिलायंस जियो के इस ऐप के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, जैसे की इस ऐप को कहां से डाउनलोड करना है और इस ऐप को सेटअप करने का तरीका क्या है आदि तो यहां क्लिक करें।
जल्द WhatsApp में जुड़ेंगे 6 नए फीचर्स, जानें इनसे जुड़ी जरूरी डिटेल