Vodafone Double Data Offer, Idea Double Data Offer: टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान्स और ऑफर्स लेकर आ रही हैं, हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने भी अपने यूजर्स के लिए कुछ प्रीपेड प्लान्स के साथ डबल डेटा ऑफर को 22 सर्किल में शुरू किया था। लेकिन अब कंपनी ने यूजर्स को झटका देते हुए यह ऑफर 8 सर्किल के लिए हटा दिया गया है।

Vodafone Idea Double Data Offer: इन सर्किल में नहीं मिलेगा फायदा

वोडाफोन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने बिहार, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब, नॉर्थ ईस्ट और यूपी वेस्ट सर्किल के लिए डबल डेटा ऑफर को हटा दिया है।

इसका मतलब अब इन शहरों में रहने वाले यूजर्स को डबल डेटा ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा। याद करा दें कि इस ऑफर के तहत वोडाफोन आइडिया के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के तीनों रीचार्ज प्लान्स के साथ यूजर्स को 1.5GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है।

Vodafone 249 Plan, Idea 249 Plan के साथ यूदर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5 जीबी डेटा के साथ अतिरिक्त 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस आदि अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

Vodafone Idea Double Data Offer
Vodafone Idea Double Data Offer: जानें, कौन-कौन से सर्किल में बंद हुआ ऑफर (फोटो- ideacellular.com)

Vodafone 399 Plan, Idea 399 Plan के साथ यूजर को 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेटा के साथ अतिरिक्त 1.5 जीबी डेटा, हर रोज 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

Vodafone 599 Plan, Idea 599 Plan के साथ यूजर को 84 दिनों की वैधता के साथ हर रोज डबल डेटा ऑफर के तहत 1.5 जीबी के साथ 1.5 जीबी डेटा मिलता है। अन्य बेनिफिट्स ऊपर मिलने वाले प्लान्स के समान ही हैं।

Vodafone Idea Double Data Offer
Vodafone Idea Double Data Offer: जानें, कौन-कौन से सर्किल में बंद हुआ ऑफर (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो वोडाफोन यूजर्स को वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (ZEE 5) का फ्री एक्सेस मिल रहा है। आइडिया यूजर्स को कंपनी की तरफ से आइडिया मूवीज़ और टीवी का एक्सेस दिया जाता है।

21 अप्रैल को भारत में लॉन्च होंगे Realme के दो नए स्मार्टफोन्स, ऐसे देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग, जानें जरूरी डिटेल्स

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर, जानें खूबियां और कीमत