Vi 401 rupees Plan Launched: Vodafone -Idea के पास अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कई सारे प्लान मौजूद हैं। अब देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन- आइडिया (Vi) ने एक नया प्लान लॉन्च किया है जो एक साल के लिए Sun NXT ऐप का प्रीमियम एचडी सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। बता दें कि हालही में Vi ने अपने इन-हाउस ऐप के जरिए रीजनल कॉन्टेन्ट ऑफर करने के लिए Atrangii ऐप के साथ पार्टनरशिप की है।

401 रुपये वाला वोडाफोन-आइडिया प्लान

गौर करने वाली बात है कि 401 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस प्लान में 50GB 4G डेटा और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इस पोस्टपेड प्लान में 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी जाती है। ग्राहकों को 3000 एसएमएस इस प्लान में हर महीने ऑफर किए जाते हैं।

वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में SunNXT Premium सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए फ्री एक्सेस किया जा सकता है। आमतौर पर इस प्लान की कीमत 799 रुपये है। इस प्लान के साथ कंपनी के ऐप का VIP एक्सेस, ZEE5 Premium Movies, 6 महीने के लिए अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ ऐड-फ्री हंगामा म्यूजिक और Vi ऐप पर 1000 से ज्यादा फ्री गेम्स जैसे बेनिफिट भी मिलते हैं।

इस प्लान को इंडिविजुअल प्लान के तौर पर डिजाइन किया गया है और ऑनलाइन रिचार्ज कराने पर 50 जीबी अतिरिक्त डेटा भी इस प्लान में मिलेगा। बता दें कि वोडाफोन आइडिया के पा इसी कैटिगिरी में 401 रुपये वाला एक और प्लान है जिसें एक साल के लिए Sony Liv ऐप का एक्सेस मिलता है। बाकी सारे बेनिफिट इस प्लान में एकजैसे हैं।

एयरटेल और रिलायंस जियो के 301 रुपये वाले प्लान से टक्कर

गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन-आइडिया के 401 रुपये वाले प्लान को रिलायंस जियो और एयरटेल के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से टक्कर मिलेगी।

399 रुपये वाला एयरटेल पोस्टपेड प्लान

एयरटेल के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 40GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। यह प्लान Airtel Xstream ऐप्लिकेशन का फ्री एक्सेस ऑफर करता है। हालांकि, इस प्लान में किसी तरह का OTT प्लैटफॉर्म एक्सेस नहीं मिलता।

399 रुपये वाला रिलायंस जियो पोस्टपेड प्लान

399 रुपये वाले रिलायंस जियो पोस्टपेड प्लान में 75 जीबी डेटा ग्राहकों को मिलता है। यह प्लान 200 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है। प्लान में नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा ग्राहक JioTV, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस ऑफर करता है।