VI Prepaid Plans: अगर आप भी Vodafone Idea यूज़र हैं तो हम आपको वोडाफोन आइडिया के एक ऐसे प्रीपेड प्लान की जानकारी देंगे जो 300 रुपये से कम में 100GB से ज्यादा डेटा ऑफर करता है। जी हां, आपने सही पढ़ा 100GB से ज्यादा डेटा, साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स भी यूज़र्स को मिलते हैं।

जैसा की हम सभी जानते हैं की वोडाफोन आइडिया अब नया VI ब्रांड बन गया है और कंपनी ने टैरिफ बढ़ने के भी संकेत दिए हैं। टैरिफ बढ़ने से पहले हम आपको कम कीमत में ज्यादा डेटा वाले VI Plan के बारे में जानकारी देंगे तो आइए जानते हैं।

VI 299 Plan

299 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ यूज़र को हर दिन 4GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है, इतना ही नहीं किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।

इस Vodafone 299 Plan के साथ यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान Double Data Offer करता है, प्रतिदिन 4 जीबी डेटा के हिसाब से 28 दिनों में आपको कुल 112GB डेटा मिलेगा।

Vi Plans
Vodafone Recharge Plan: जानें किस कंपनी में मिलता है ज्यादा डेटा (फोटो- वोडाफोन)

Poco M2 vs Redmi 9 Prime: 15 हजार से कम में कौन सा फोन है ज्यादा दमदार, जानें

Airtel के इस प्लान को देता है टक्कर

299 रुपये वाले वोडाफोन आइडिया यानी इस VI प्लान की टक्कर Airtel 298 Plan से होती है। इस प्लान के साथ यूज़र को हर रोज़ 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है।

इस Airtel Prepaid प्लान के साथ भी किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस प्लान के साथ कुछ अन्य बेनिफिट्स भी हैं जो ऑफर किए जाते हैं।

Airtel vs Jio: 1000 रुपये से कम में मिलेंगे ये 5 बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान्स, देखें लिस्ट

अन्य बेनिफिट्स

डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा एयरटेल के इस प्लान के साथ Airtel Xstream, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूज़िक, Shaw Academy का एक साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। 298 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है, इसका मतलब ये प्लान कुल 56GB डेटा के साथ आता है।