Vodafone Idea, Vodafone 98 Plan, Idea 98 Plan: टेलीकॉम कंपनी Airtel के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने भी अपने 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। बदलाव के बाद अब 98 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के साथ यूजर को पहले की तुलना में दोगुना डेटा मिलेगा। आइए जानते हैं कि अब यह प्लान कितना डेटा मुहैया कराएंगे और कौन-कौन से सर्किल में दोगुना डेटा का लाभ मिल रहा है।
Vodafone 98 Plan, Idea 98 Plan
वोडाफोन और आइडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ यूजर को अब 12GB हाई-स्पी डेटा मिलेगा। याद करा दें कि पहले यह प्लान केवल 6GB डेटा ही मुहैया कराता था।
इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में अब यूजर को दोगुना डेटा मिलेगा। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये डेटा प्लान है और इसमें आपको कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।
Vodafone 98 Plan, Idea 98 Plan: इन सर्किल में मिलेगा लाभ
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 98 रुपये वाले प्लान में 12GB डेटा अभी केवल सीमित सर्किल के लिए ही उपलब्ध है। यह प्लान अभी आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मुंबई और यूपी ईस्ट सर्किल में रह रहे यूजर्स ही इस प्लान में 12 जीबी डेटा का लाभ उठा पाएंगे।
ऐसा हो सकता है कि इस प्लान में मिलने वाले नए बेनिफिट को अन्य सर्किल के लिए भी आने वाले दिनों में उपलब्ध कराया जाए। याद करा दें कि कुछ दिनों पहले Airtel 98 Plan में भी बदलाव किया गया था और अब यह प्लान भी वोडाफोन की तरह 12GB डेटा के साथ आता है। यदि आप भी एयरटेल प्लान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
COVID-19 India Tracker Live: Corona काल में ऐसे पाएं मरीजों की आधिकारिक जानकारी
Vodafone ने उतारा सस्ता प्लान, मिलेगा टॉकटाइम के साथ डेटा भी, जानें वैलिडिटी, बेनिफिट्स और कीमत