Airtel Recharge Plans vs Vodafone Recharge Plans: अगर आप एयरटेल या फिर वोडाफोन यूजर हैं और आप ऐसे प्रीपेड प्लान चाहते हैं जिस प्लान के साथ लंबी वैलिडिटी मिले तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आपको एयरटेल (Airtel Plans) और वोडाफोन (Vodafone Plans) के ऐसे ही लॉन्ग-टर्म वाले प्लान्स की जानकारी देंगे।

इन प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैधता से जुड़ी जानकारी भी बताएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन और एयरटेल के पास लंबी वैलिडिटी वाले दो प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं।

Vodafone 1499 Plan Details

1499 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को कुल 24GB डेटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 3600 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है।

Vodafone Recharge Plans
Vodafone Recharge Plans: जानें, वोडाफोन प्लान्स के बारे में (फोटो-वोडाफोन डॉट इन)

Vodafone 2399 Plan Details

2399 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ यूजर को हर रोज 1.5GB डेटा मिलेगा, इस प्लान की भी वैलिडिटी 365 दिनों की है। प्लान के साथ यूजर को सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाएंगे।

 Vodafone Recharge Plans
Vodafone Recharge Plans: जानें, वोडाफोन प्लान्स के बारे में (फोटो-वोडाफोन डॉट इन)

ऊपर बताए गए वोडाफोन के दोनों प्रीपेड प्लान्स (Vodafone Prepaid Plans) के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें को यूजर को वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee 5) का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

Airtel 1498 Plan Details

1498 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ कुल 24GB डेटा मिलता है। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है। ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 एसएमएस मिलते हैं।

Airtel Recharge Plans
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल प्लान्स के बारे में (फोटो-एयरटेल डॉट इन)

Airtel 2398 Plan Details

2398 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है, बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

Airtel Recharge Plans
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल प्लान्स के बारे में (फोटो-एयरटेल डॉट इन)

ऊपर बताए गए दोनों एयरटेल प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूज़िक, Airtel Xstream App Premium, 28 दिनों की वैधता के साथ Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स मिलता है। FASTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक भी है। इसके अलावा फोन के लिए फ्री एंटी-वायरस भी दिया जाता है।

Reliance Jio vs Airtel: लंबी वैलिडिटी वाले किस कंपनी के प्लान में है ज्यादा फायदा, जानें जरूरी डिटेल्स

Realme Band vs Mi Band 4: जानें, कलर डिस्प्ले वाला कौन सा फिटनेस बैंड है ज्यादा दमदार