Vivo Y51 2020 Price, Smartphones under 20000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई51 2020 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Vivo Mobile फोन में 5,000 mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए आपको वीवो वाई51 2020 के अन्य सभी फीचर्स और भारत में कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo Y51 (2020) specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो वाई51 (2020) स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है। फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

Vivo Y51 2020 Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है।

8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का सेंसर का तीसरा कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.4 है। कैमरा ऐप स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग, सुपर नाइट मोड, लाइव फोटो, एआई 48MP मोड आदि के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है।

बैटरी क्षमता: Vivo Y51 2020 में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo Mobiles
Vivo Y51 2020 Price in India के बारे में जानिए

कनेक्टिविटी: फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो आदि शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 11: डिस्प्ले में आई खामी, कंपनी लाई फ्री रिप्लेसमेंट ऑफर, आप एलिजिबल हैं या नहीं ऐसे करें चेक

डाइमेंशन: इस Vivo Mobile की लंबाई-चौड़ाई 163.86×75.32×8.38 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम है।

Vivo Y51 2020 Price in India

इस Vivo Phone के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, टाइटेनियम सेफायर और क्रिस्टल सिंफनी। वीवो वाई51 2020 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। Vivo Y51 2020 की बिक्री आज यानी 7 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart के अलावा Amazon और Vivo India के ई-स्टोर पर होगी। Reliance Jio की तरफ से ग्राहकों को 7,000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Tecno Pova vs Micromax In Note 1: फीचर्स के मामले में कौन है ज्यादा दमदार, जानें डिटेल्स