Vivo ने अपनी Y-Series का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y01A कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है और यह फिलहाल थाइलैंड में ही उपलब्ध है। हैंडसेट को जल्द ही दूसरे बाजारों में भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। वाई01ए वीवो के सबसे किफायती फोन में से एक है। वाई01ए इसी साल लॉन्च हुए Vivo Y01 जैसा ही है। पॉलिकार्बोनेट बैक पैनल के साथ आने वाले फोन में IPS LCD स्क्रीन, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो वाई01ए की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y01A Price
वीवो वाई01ए स्मार्टफोन को थाइलैंड में सिंगल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध करा दिया गया है। यह फोन 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 3,999 THB (करीब 9,100 रुपये) है। हैंडसेट को थाइलैंड में सैफायर ब्लू और एलिगेंट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।
Vivo Y01A Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो वाई01ए में 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। बता दें कि वीवो का यह स्मार्टफोन 60 हर्ट्ज़ स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में डिस्प्ले के चारों तरफ पतले किनारे हैं लेकिन चिन थोड़ी चौंड़ी है।
वीवो वाई01ए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए AI फेस अनलॉक फीचर है जो फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर मौजूद फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल करता है। स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो का यह हैंडसेट 8 मेगापिक्सल सिंगल रियर सेंसर के साथ आता है। कैमरा मॉड्यूल के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है।
Vivo Y01A स्मार्टफोन पुराने ऐंड्रॉयड 11 (Go Edition) के साथ आता है जिसके ऊपर Funtouch OS 11.1 स्किन दी गई है। वीवो के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo Y01A स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक मौजूद है। स्मार्टफोन का वज़न करीब 178 ग्राम और चौंड़ाई 8.28 मिलीमीटर है।
