भारत में लगातार एक के बाद एक नए शहरों में 5G Network का विस्तार हो रहा है। Jio True 5G और Airtel 5G Plus सर्विस के साथ ग्राहकों को 5G नेटवर्क उपलब्ध कराया जा रहा है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन कंपनियों ने 5G Smartphones (5जी स्मार्टफोन) लॉन्च किए हैं और अब 5G सर्विस एक्सपीरियंस देने के लिए इन डिवाइस में 5G-रेडी सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट किया जा रहा है।
स्मार्टफोन डिवाइस बनाने वाली कंपनी, ओप्पो इंडिया (Oppo India) ने घोषणा की है कि उनके अधिकांश 5G डिवाइस अब जियो के स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क (Standalone 5G Network) को सपोर्ट करेंगे। अपने बयान में ओप्पो ने कहा है कि कंपनी ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के सहयोग से ऐसी डिवाइस बनाई हैं जो इमर्सिव और ट्रू 5जी एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा हाई स्पीड और करीब जीरो लेटेंसी पर काम करेंगे।
कंपनी ने दावा किया है कि ओप्पो इंडिया द्वारा लॉन्च किया गया कोई भी नया 5जी स्मार्टफोन स्टैंडअलोन नेटवर्क पर चल सकेगा। बता दें कि भारत में सिर्फ रिलायंस जियो ही 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क ऑपरेट करता है। ओप्पो ने स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले अपने 5G डिवाइस में सॉफ्टवेयर अपडेट रोल-आउट शुरू कर दिया है।
Oppo Devices Get Jio True 5G Support
Reno 8, Reno 8 Pro, Reno 7, F21 Pro 5G, F19 Pro+, K10 और A53s डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट पहले ही रोल आउट किया जा चुका है। ओप्पो के मुताबिक, दूसरे स्मार्टफोन मॉडल को भी जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा।
ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष और आरएंडडी हेड, तसलीम आरिफ ने कहा, ‘ओप्पो इंडिया भारत में 5जी ईकोसिस्टम खड़ा करने का प्रयास कर रहा है। इससे हमारे जियो ट्रू5जी का एक्सपीरियंस ले सकेंगे। जो शहर 5जी से जुड़ चुके हैं उनमें ग्राहक ओप्पो स्मार्ट फोन के माध्यम से ट्रू5जी का आनंद उठा पाएंगे। हम समर्थन और योगदान के लिए जियो के आभारी हैं। हमारे आने वाले सभी 5जी डिवाइस स्टैंडअलोन और नॉन स्टैंडअलोन नेटवर्क के अनुकूल होंगे।’
बता दें कि अपने यूजर्स को 5G-रेडी अपडेट रोल आउट करने के मामले में ओप्पो ने Samsung, Google और Apple जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सैमसंग, गूगल और ऐप्पल ने 5G नेटवर्क वाले शहरों में अपने यूजर्स के लिए बीटा चैनल में बीटा iOS सॉफ्टवेयर रिलीज कर दिया है।