Passwords Most Popular Password in 2022: हमारी डिजिटल आइडेंटिटी को ऑनलाइन सेफ रखने में सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं- मजबूत पासवर्ड। हालांकि, दुनियाभर के अधिकतर देशों में लोग आसान पासवर्ड ही रखते हैं और भारत में भी ऐसा ही है। ऑनलाइन यूजर्स अक्षर और नंबर के कॉम्बिनेशन वाले सिंपल पासवर्ड को ही अपने Password के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
NordPass की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 200 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही इन पासवर्ड को क्रैक (पता लगाने) करने में लगने वाले समय की भी जानकारी दी गई है। इनमें ‘googledummy’ जैसा पासवर्ड भी है जो नंबर 10 पर है और इसे क्रैक करने में 23 मिनट लगते हैं। वहीं 123456 पासवर्ड नंबर 2 पर है और इसे क्रैक करने में एक सेकंड से भी कम समय लगता है।
रिपोर्ट में बताया गया है, ‘2021 के आंकड़ों से तुलना करें तो 2022 के 200 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड (Most Common Passwords) में 73 प्रतिशत पिछले साल वाले ही हैं। इसके अलावा, इस साल की लिस्ट में शामिल 83 प्रतिशत पासवर्ड को एक सेकंड से भी कम में क्रैक किया जा सकता है।’
Cybercrime झेल रहे देशों में भारत चौथे नंबर पर
2017 में आई Statista की एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबरक्राइम के जरिए जिन देशों के यूजर्स नुकसान झेल रहे हैं, उनमें भारत चौथे नंबर पर है। साइबरक्राइम को लेकर पिछले कुछ सालों में लोगों में जागरुकता बढ़ी है। लेकिन लोग मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए पर्याप्त समय और कोशिश नहीं कर रहे हैं और डिजिटल पहचान (ऑनलाइन अकाउंट्स) के हैक होने की यह एक बड़ी वजह रही है।
हालांकि, बात करें भारत को छोड़ बाकी दुनिया की तो यहां भी स्थिति बहुत ज्यादा अलग नहीं है। ‘password’ और ‘123456’ दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप-2 पासवर्ड हैं। इसके अलावा ‘guest’, ‘qwerty’, ‘iloveyou’ और ‘111111’ जैसे पासवर्ड भी टॉप में शामिल हैं जिन्हें एक सेकेंड से भी कम में क्रैक किया जा सकता है।
how to be safe from cybercrime? (साइबरक्राइम से कैसे बचें)
साइबरक्रिमिनल के शिकार से बचने के लिए जरूरी है कि यूजर को अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट की पूरी जानकारी हो। सालों पहले बनाई गई ईमेल आईडी के जरिए यूजर की डिजिटल सिक्योरिटी में सेंध लगाना आसान हो सकता है।
इसके अलावा, जरूरी है कि अपने सभी अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। मजबूत पासवर्ड सिर्फ अक्षर या नंबर नहीं होते। बल्कि एक मजबूत पासवर्ड के लिए हमेश अपरकेस या लोअरकेस, अक्षर, नंबर, सिंबल का कॉम्बिनेशन रखें और सबसे ज्यादा जरूरी है कि ये पासवर्ड रैंडम होने चाहिए ना कि पहले से तय किसी शब्द, पैटर्न या मुहावरे (फ्रेज) पर आधारित।
रिपोर्ट के मुताबिक, आसान भाषा में ऐसे समझिए कि पासवर्ड ‘pass@123’ में अक्षर, नंबर और एक सिंबल का इस्तेमाल किया गया है और यह दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाला 34वां सबसे कॉमन पासवर्ड है। भारत में इस्तेमाल होने वाला यह छठा सबसे कॉमन पासवर्ड है। ‘p@ssw0rd’ भी भारत में इस्तेमाल होने वाला 17वां सबसे कॉमन पासवर्ड है।
लंबे और यूनिक पासवर्ड जिनका अंदाजा लगाना आसान नहीं होता, उन्हें सबसे बेहतर पासवर्ड माना जाता है। इसके अलावा यूजर्स को संभव हो सके तो 2FA (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन) का भी इस्तेमाल करना चाहिए।