Vivo V27 Series india Launch 1st March: Vivo पिछले कुछ दिनों से नई V-Series को लॉन्च करने की जानकारी दे रही है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Vivo V27 Series भारत में 1 मार्च को एंट्री करेगी। वीवो वी27 सीरीज के स्मार्टफोन देश में 1 मार्च को दोपहर 12 बजे पेश किए जाएंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नई वी-सीरीज में कितने स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी एक स्टैंडर्ड और एक प्रो वेरियंट को उपलब्ध करा सकती है। Vivo Y27e को बाद में देश में उपलब्ध कराया जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी आने वाली V27 Series के लिए माइक्रोसाइट बना दी गई है। इससे यह पता चल गया है कि ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर ही नए वीवो फोन को उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo V27 Series Expected Specifications
आने वाली वीवो वी27 सीरीज स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन और HDR10+ सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वहीं स्टैंडर्ड वी27 मॉडल में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर और प्रो मॉडल में डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलने की खबरें हैं। दोनों डिवाइस को 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो इन दोनों फोन में FuntouchOS 13 के साथ ऐंड्रॉयड 13 OS मिलने की उम्मीद है। दोनों डिवाइस में सोनी के कैमरे दिए जा सकते हैं। Vivo V27 Pro में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट्स हैं कि वीवो 27 और वी27 प्रो में कलर-चेंजिंग बैक पैनल मिलेगी।
वीवो वी27 सीरीज को मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर में उपलब्ध कराए जाने का खुलासा हुआ है। वीवो वी27 सीरीज को लेकर उम्मीद है कि यह दिसंबर में चीन में लॉन्च हुई Vivo V16 Series का रीब्रैंडेड वर्जन होगी।
Vivo V27 Series Expected Price
वीवो वी27 प्रो स्मार्टफोन को देश में 40,000 रुपये में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। वहीं स्टैंडर्ड वी27 को 35,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में वीवो वी27e को भी Google Play Console लिस्टिंग पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि वीवो वी27 प्रो में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा लिस्टिंग से यह भी पता चला था कि वी27 प्रो में 8GB रैम व ऐंड्रॉयड 13 ओएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। वीवो वी7ई को गूगल प्ले कंसोल पर हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ देखा गया था।
आने वाले दिनों में Vivo V27 Series के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।