Vivo V20 Pro 5G Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Latest Smartphone वीवो वी20 प्रो 5जी को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस Vivo Mobile फोन में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट और 64MP कैमरा सेंसर मिलेगा। Vivo V20 Pro में सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। आइए आपको इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन की भारत में कीमत और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo V20 Pro 5G Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो वी20 प्रो 5जी स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर चलता है। फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

बैटरी क्षमता: इस वीवो मोबाइल फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 33 वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: फोन में 5G, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.82×74.20×7.39 मिलीमीटर और वजन 170 ग्राम है।

Vivo V20 Pro Camera

वीवो वी20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 64 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GW1 सेंसर है, अपर्चर एफ/1.89 है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। फोन में सेल्फी लवर्स का ध्यान रखा गया है, बता दें कि फोन के फ्रंट में दो कैमरा सेंसर हैं, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 44MP का है, अपर्चर एफ/2.0। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.28 है।

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea ने दिया यूज़र्स को झटका, महंगे हुए ये दो Vi प्लान्स, अब खर्च करने होंगे इतने रुपये

Vivo V20 Pro 5G Price in India

फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी। नए वीवो मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। ग्राहक इस Vivo Phone को ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा Flipkart और Vivo India ई-स्टोर से खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें- 2020 के Best Apps और Best Games कौन-कौन सी हैं, Google ने जारी की लिस्ट, देखें Full List

ऑनलाइन ऑफर्स: वीवो वी20 प्रो 5जी स्मार्टफोन खरीदते समय आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, एक्सचेंज पर 2,500 रुपये की अतिरिक्त छूट और 12 महीनों तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी।